/
/
/
सबसे धीमे बाइक चलाने वाला होगा विजेता, अनोखी रेस में भिड़े लड़का-लड़की, देखिए क्या हुआ नतीजा!
आपने रोड पर सरपट गाड़ियां दौड़ाते लोगों को देखा होगा. फिल्मों में या असल जिंदगी में रोड पर लोगों को बाइक से रेसिंग करते भी देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी को स्लो बाइक रेसिंग करते देखा है? (Slow motorcycle contention viral video) इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी रेस होते दिखाई दे रही है. इसमें जो व्यक्ति सबसे धीमे बाइक चलाएगा, उसकी जीत होगी. इस अनोखी रेस में एक लड़का और लड़की भिड़े. नतीजा देखकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे.
इंस्टाग्राम अकाउंट @mr_histry_rl पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. वो इसलिए क्योंकि इस वीडियो (Slow motorcycle contention viral video) में एक लड़का और लड़की बाइक रेसिंग करते नजर आ रहे हैं. लड़की के पास स्कूटी है वहीं लड़के के पास बाइक है. दोनों स्लू रेसिंग कर रहे हैं. आप तो समझ ही गए होंगे कि फास्ट रेसिंग का जब नियम है कि जो जितनी तेज चलाकर पहला आएगा वो जीतेगा. तो स्लो रेसिंग के नियम उससे उल्टे हैं. जो सबसे धीमे चलाएगा और आखिरी आएगा, जीत उसकी होगी.
धीरे स्कूटी और बाइक चलाते दिखे लड़का-लड़की
वीडियो में आप देख सकते हैं एक खाली जमीन पर चूना डालकर ट्रैक बनाए गए हैं और उनमें एक लड़का और लड़की रेसिंग कर रहे हैं. आसपास सैकड़ों लोग दर्शक के तौर पर खड़े हुए हैं. लड़की के पास स्कूटी है, वहीं लड़के के पास बाइक है. इस वजह से लोगों का ये भी कहना है कि लड़की की जीत आसान थी क्योंकि स्पीड को धीमे रफ्तार में बैलेंस करना आसान है, उसमें क्लच दबाने की समस्या नहीं होती है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 24 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आखिर इतनी धीरे गाड़ी चलाने में हेलमेट की क्या जरूरत थी? वहीं एक ने कहा कि स्कूटी और बाइक वाले की स्लो रेस कराना गलत है. एक ने कहा कि स्कूटी पर संतुलन बनाना आसान है. एक ने कहा कि स्कूल में वो लोग इस तरह स्लो साइकिल रेस किया करते थे.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:20 IST