हल्द्वानी. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हो गया है. इस नीलामी में उत्तराखंड के कई खिलाड़ी चुने गए. नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल (Aryal Juyal) आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आर्यन 2022 में हुए आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य रहे थे. पिछले लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए रनों का अंबार लगाने वाले आर्यन ने इस सीजन के शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी-20 लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. तीन मुकाबले में उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्थशतक निकले थे. जिसके बाद उनके आईपीएल में चुने जाने की संभावनाएं भी बढ़ गई थीं.
आर्यन जुयाल के पिता डॉक्टर संजय जुयाल ने लोकल 18 के साथ बातचीत में कहा कि आर्यन 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून से की थी. उसके बाद अंडर 14 और अंडर 16 यूपी की तरफ से कई मैच खेले. उसके बाद न्यूजीलैंड में 2019 में आयोजित अंडर 19 वर्ल्ड कप तथा अंडर 19 श्रीलंका सीरीज, अंडर 23 बांग्लादेश सीरीज और अंडर 23 एशिया कप में भी उन्होंने खेला है. आर्यन वर्तमान में यूपी की रणजी टीम के कप्तान हैं.
जुयाल परिवार में खुशी की लहर
डॉक्टर संजय जुयाल ने आगे कहा कि आर्यन जुयाल के लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चुने जाने पर उनके घर-परिवार में खुशी का माहौल है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए रनों का अंबार लगाया हुआ है. आर्यन ने इस बार उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी-20 लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया था. तीन मुकाबलों में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे. उनके इस बेहतर प्रदर्शन और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में चुने जाने से परिवार में सब बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आर्यन इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने शहर का नाम दुनिया में रोशन करेंगे. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आर्यन को 30 लाख रुपये में खरीदा है.
Tags: Haldwani news, IPL, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:21 IST