एकाना स्टेडियम, लखनऊ.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बीते दिनों दिलजीत का कंसर्ट था. इसके कंसर्ट को लेकर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों के युवाओं में खासा उत्साह था. दूर-दूर के जिलों से लोग इस कंसर्ट को अटेंड करने के लिए लखनऊ आए हुए थे. इस कंसर्ट का टिकट 20000 रुपए तक बिका था.
दिलजीत के गानों पर झूमे दर्शक
वहीं, दिलजीत के गानों पर ऑडियंस ने खूब इंजॉय भी किया. इसके साथ ही साथ लोग दिलजीत के गानों पर झूम-झूम कर खूब नाचे थे. दिलजीत ने भले ही यह कहा हो कि आज तक का उनका सबसे अच्छा कंसर्ट या व्यवस्था उन्हें लखनऊ में ही दिखा, लेकिन इकाना प्रशासन की ओर से घोर लापरवाही सामने आई है.
इकाना स्टेडियम के बाहर लगा गंदगी का अंबार
इकाना स्टेडियम में भारी भीड़ व जनता में खूब उत्साह के चलते यहां गंदगी का बड़ा अंबार लग गया था. इसके साथ ही इकाना प्रशासन ने शौचालय आदि की भी उचित व्यवस्था नहीं की थी. इससे आसपास खूब गंदगी फैल गई, जिससे पर्यावरण खूब प्रदूषित हुआ. इसे लेकर लखनऊ नगर निगम भी इकाना प्रशासन पर सख्त हो गया, जिसके चलते लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इकाना प्रशासन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगा दिया.
इकाना प्रशासन ने की सफाई में अनदेखी
दरअसल, लखनऊ नगर निगम ने इकाना प्रशासन से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली- 2016 की भली भांति पालन करने के निर्देश जारी किए थे. इसके साथ ही साथ नगर निगम ने यह भी आदेश दिया था कि रिसायकल होने वाले वेस्टेज को नगर निगम की तरफ से अधिकृत कूड़ा उठाने वाले को दें. इसके बावजूद भी इकाना प्रशासन ने नगर निगम के आदेश की अनदेखी की.
इकाना प्रशासन पर लगा 5 लाख का जुर्माना
इससे यहां आस- पास के पर्यावरण में प्रदूषण के साथ-साथ गंदगी का अंबार लग गया. इसके चलते लखनऊ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली- 2016, पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम- 1986, नगर निगम अधिनियम इन धाराओं का पालन न करने पर इकाना प्रशासन पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
Tags: Local18, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:16 IST