हाइलाइट्स
संभल हिंसा के बाद एक बार फिर इसके आतंकी इतिहास की बात हो रही है संभल उस वक्त चर्चा में आया जब यहां के एक युवा का नाम अल कायदा से जुड़ा दीपा सराय निवासी युवा मौलाना आसिम उमर अलकायदा का दक्षिण एशिया चीफ था
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल और सहारनपुर जिले में आतंकी कनेक्शन की बात कोई नई नहीं है. कई ऐसे मामले सामने आए जब युवाओं की आतंकी गतिविधियों संलिप्तता की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने यहां कई बार दबिश भी दी और कई को गिरफ्तार भी किया. करीब ढाई दशक पहले एक युवा भटका और वह अलकायदा का दक्षिण एशिया चीफ तक बन गया. हालांकि 2019 में अफगानिस्तान हमले में वह मारा गया. 2023 में भी जिले के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब संभल हिंसा के बाद सवाल उठ रहे है क्या इसके पीछे भी ISIS का मॉड्यूल हो सकता है. हालांकि अभी पुलिस की जांच चल रही है. गिरफ्तारियों का दौर भी जारी है.
दरअसल, यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि सितंबर महीने में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दो संदिग्ध आतंकियों को लेकर संभल पहुंची थी. टीम ने उनके संभावित नेटवर्क पर छापेमारी कर लोगों से पूछताछ भी की थी. इस दौरान NIA ने दो लोगों को हरासत में भी लिया था. NIA को शक था कि आतंकी जिले में अपना नेटवर्क फैला रहे है. इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी की थी.
यह भी पढ़ें: महिलाएं-बच्चे आगे… पीछे-पीछे नकाबपोश दंगाई… संभल हिंसा में दिखा हमले का कश्मीर पैटर्न
संभल का पुराना आतंकी कनेक्शन
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब संभल का नाम आतंकी कनेक्शन से जुड़ा हो. करीब ढाई दशक पहले दीपा सराय निवासी युवा मौलाना आसिम उमर उर्फ़ शन्नू भटक कर आतंकी संगठन अल कायदा में शामिल हो गया. उसका नाम तब सामने आया जब वह अल कायदा दक्षिण एशिया चीफ बना. हालांकि 2019 में वह अफगानिस्तान हमले में मारा गया. वह अमेरिका के वैश्विक आतंकीयोंकी लिस्ट में भी शामिल था. हालांकि, उसके साथ शामिल तीन अन्य आतंकियों का अभी भी कोई पता नहीं चला है. इसी तरह दीपा सराय निवासी शरजील और सईद अख्तर भी लापता हुए थे. इसके बाद 2005 में उसके आतंकी संगठन से जुड़ने की सूचना दिल्ली से परिवार को मिली। दिल्ली पुलिस शरजील के भी आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात कहती है, लेकिन वे कहां है यह पता नहीं चल सका है. इसी तरह संभल के दीपा सराय निवासी जफ़र मसूद को भी 2005 में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहने के शक में गिरफ्तार किया गया था. 2024 में भी NIA ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के शक में चार युवकों को गिरफ्तार किया था.
Tags: Sambhal News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 15:19 IST