वडोदरा: आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर सफलता के झंडें गाड़ रही है. आज हम आपको ऐसी ही एक कहानी बताते हैं. 2015 से वडोदरा जिले के नंदेसरी क्षेत्र में दीप ज्योति महिला सहकारी क्रेडिट सोसाइटी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद की है. इस गांव की 7 महिलाओं ने दीप ज्योति महिला सहकारी क्रेडिट सोसाइटी की मदद से कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा पास की है. अब वे कक्षा-12 की तैयारी कर रही हैं. इसके अलावा, इन महिलाओं ने चाय के ठेले, डेयरी और अन्य तरीके से आजीविका शुरू की है, जिनमें से कुछ महिलाएं हर महीने 60 हजार रुपये कमा रही हैं. इस सोसाइटी को शुरू करने के लिए DJMCS दीपक फाउंडेशन ने 4 लाख रुपये की शुरुआती राशि दी थी.
20 साल बाद स्कूल छोड़ने के बाद 10वीं की परीक्षा
लोकल 18 से बात करते हुए निर्बेन सोमभाई गोहिल ने कहा, “मैं 35 साल से चाय बेच रही हूं, लेकिन दीप ज्योति क्रेडिट सोसाइटी ने मुझे कर्ज देकर काफी मदद की. फिलहाल, मैं नंदेसरी में 22 कंपनियों को चाय भेजती हूं और महीने में 60 हजार रुपये कमा रही हूं. मैं पहले 8वीं पास थी, लेकिन इस संस्था ने मुझे इतना उत्साहित किया कि 20 साल बाद मैंने 10वीं की परीक्षा दी और पास हो गई. भविष्य में मैं चाय के ठेले को और बढ़ाना चाहती हूं.”
वहीं, एक और महिला गीता बेन गोहिल ने कहा, “मैं 2015 से दीप ज्योति सहकारी बैंक में मंत्री हूं. हमने इस संस्था की मदद से बचत मंडल से अपना बैंक शुरू किया है. इसमें 2500 महिलाएं जुड़ी हैं. इसमें हम पैसे बचाते हैं और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं. हमें यहां विभिन्न प्रकार की कौशल प्रशिक्षण (Skills Training) भी दी जाती है.”
एक साल की खेती में 3 लाख की कमाई, कुछ और नहीं करना बस सीताफल बोना है!
बेन गोहिल जो ज्योति मंडल से हैं ने कहा, “मैं 2002 से संत केवाल सखी मंडल में थी. फिर हमने बड़ौदा डेयरी और दीपक फाउंडेशन की मदद से अपनी डेयरी शुरू की. इसमें 13 लोग जुड़े हैं. 2012 से मैं डेयरी की मंत्री हूं. फिलहाल मैं 12वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के साथ कंप्यूटर भी सीख रही हूं, साथ ही डेयरी चलाती हूं. वहां, प्रति दिन 300 लीटर दूध का उत्पादन होता है, जिससे महीने में 5 लाख रुपये की आय हो रही है.”
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:31 IST