Last Updated:February 08, 2025, 09:40 IST
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर रात में फैंस के साथ वो अपने दिल का हाल बया करते हैं. लेकिन शुक्रवार रात उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स परेशान हो गए और कहने लगे-...और पढ़ें
![82 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'जाने का समय आ गया', इमोशनल हो गए फैंस 82 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'जाने का समय आ गया', इमोशनल हो गए फैंस](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Amitabh-Bachchan-13-2025-02-e80d925de71c871437262ea96296ba29.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
अमिताभ बच्चन का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. पिछले 6 दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं. जिस उम्र में लोग रिटायरमेंट लेकर घर में आराम करते हैं उस उम्र में भी वो लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. पुराने दौर के कुछ चुनिंदा सितारों में बिग बी एक ऐसे एक्टर हैं, जो कितना भी बिजी क्यों न हो, लेकिन सोशल मीडिया के लिए टाइम जरूर निकाल लेते हैं. वो रोजाना ब्लॉग और एक्स पर अपने दिल का हाल जरूर बताते हैं. लेकिन, शुक्रवार को उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने फैंस की बेचैनी को बढ़ा दिया. रात में किया पोस्ट वायरल हुआ और आधी रात में ही सोशल मीडिया पर हाहाकार मच गया.
अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे फैंस घबरा गए और पूछने लगे कि क्या हुआ. आप ठीक तो हैं न…?
अमिताभ ने पोस्ट में क्या लिखा?
दरअसल, 82 साल के अमिताभ बच्चन ने 7 फरवरी की रात 8.34 बजे पोस्ट किया, ‘जाने का समय आ गया है.’ बस अमिताभ का ये लिखना था कि सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी सेहत की चिंता होने लगी.
क्यों किया क्रिप्टिक पोस्ट?
अमिताभ बच्चन ने ये पहली बार कोई क्रिप्टिक पोस्ट नहीं किया. पहले भी अपनी पोस्ट के साथ वो लोगों के बीच हलचल बढ़ा देते हैं. चंद शब्दों के लिए के बाद उन्होंने अपने पोस्ट में इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया कि उन्होंने जाने के बारे में क्या लिखा था या वे किस बारे में बात कर रहे थे. लेकिन इस पोस्ट के बाद फैंस की बेचैनी बढ़ गई है और वो ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर हुआ क्या है?
T 5281 – clip to spell ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2025
‘ऐसा मत बोला करिए सर’, बेचैन हुए फैंस
महानायक का पोस्ट देखने के बाद फैंस उनका हालचाल पूछ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के एक फैन ने कॉमेंट करते हुए लिखा है- ‘ऐसा मत बोला करिए सर’. वहीं एक दूसरे फैन ने कॉमेंट करते हुए पूछा है- ‘क्या हो गया है सर आपको?’ एक अन्य फैन ने लिखा है- ‘सर जी क्या लिख रहे हैं आप, हमें इसका मतलब बताओ.’ वहीं, इस पोस्ट से कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने शूटिंग खत्म की होगा और अब घर जाने की बात कर रहे होंगे.
फैंस कर रहे हैं कॉमेंट.
अमिताभ ने हाल ही में बेटे अभिषेक के लिए किया था पोस्ट
अमिताभ ने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन का 49वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्होंने अभिषेक के पैदा होने के बाद की तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर अभिषेक के जन्म के वक्त की थी. जब अभिषेक को इनक्यूबेटर में रखा गया था और अमिताभ मेट्रिक वार्ड में खड़े होकर उन्हें निहार रहे थे.
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं. आखिरी बार पर्दे पर वह रजनीकांत स्टारर ‘वेटियन’ में नजर आए थे. कहा जा रहा है कि वो नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में नजर आ सकते हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 09:40 IST
82 साल के अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'जाने का समय आ गया', इमोशनल हो गए फैंस