उदित नारायण इन दिनों अपने गानों को लेकर नहीं, अपने KISS को लेकर चर्चा में हैं। 69 साल के सिंगर का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह अपनी फीमेल फैन के होंठ चूमते नजर आए थे। जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सिंगर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। इस विवाद पर उनके बयान ने घी का काम किया। इसके बाद उदित नारायण के बैक-टू-बैक कई वीडियो सामने आए, जिसे लेकर सिंगर की ट्रोलिंग और बढ़ गई। अब इस कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर सेल्फी ले रही महिलाओं को किस कर रहे हैं। सिंगर के इस वीडियो ने हर तरफ तहलका मचा दिया है और सोशल मीडिया यूजर्स ने तो उन्हें 'सीरियल किसर' का टैग दे दिया है
नए वीडियो ने मचाया तहलका
उदित नारायण का पुराने किस वीडियो को लेकर गहराया विवाद अभी कम नहीं हुआ था और अब उनका नया किसिंग वीडियो सामने आया है,जिसमें महिला फैन के होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया है। किसी ने उन्हें सीरियल किसर का टैग दिया तो किसी ने उम्र का लिहाज करने की सलाह दे डाली।
उदित नायारण का नया KISS वीडियो वायरल
सिंगर नए वायरल वीडियो में कई सारी महिला फैंस के साथ सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं और इसी बीच वह उन्हें किस भी करते हैं। स्टेज पर सेल्फी देते हुए वह किसी के गाल पर किस करते हैं तो किसी के होंठ पर। उदित नारायण पहले एक महिला फैन के गाल पर किस करते हैं और फिर दोबारा उसी महिला को होंठ पर किस कर लेते हैं। पिछले कुछ दिनों से उदित नारायण के बैक-टू-बैक कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें सिंगर ऐसी ही हरकतें करते दिखे, जिससे नेटिजंस का पारा चढ़ गया है।
उदित नारायण पर फैंस ने साधा निशाना
पिछले दिनों उदित नारायण का किस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिंगर अपनी महिला फैंस को किस करते दिखाई दिए थे। अब नया वीडियो देखने के बाद यूजर इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'लो मार्केट में नया सीरियल किसर आ गया है।' एक अन्य ने लिखा- 'वो साधारण किस नहीं, होठों पर किस करते हैं।' वीडियो पर ऐसे ही और भी कमेंट करते हुए यूजर सिंगर को निशाने पर ले रहे हैं।