Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 08, 2025, 12:17 IST
Churu News : चूरू में पति की सताई हुई एक महिला को घर से बाहर किसी रिश्तेदार ने सहारा दिया तो उससे ससुराल वाले खफा हो गए. महिला के पति और ससुर ने उसे और उसके साथी को जान से मारने की धमकी दे डाली. इससे यह प्रेमी ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भावना सैनी ने पति को छोड़कर लिव-इन रिलेशन में रहना शुरू किया।
- पति और ससुर ने भावना और उसके साथी को जान से मारने की धमकी दी।
- भावना ने एसपी दफ्तर में सुरक्षा की मांग की।
चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ की एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को छोड़ दिया. वह अपने पिता की मंजूरी के बाद अपनी मौसी की ननद के देवर के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. महिला का आरोप है कि उसका पति दहेज की मांग को लेकर उसे मारता-पीटता था. उसके पिता ने अपना घर बेचकर उसे 2 लाख रुपये भी दिए. लेकिन फिर भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा. आखिरकार उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
इस दौरान उसकी दोस्ती उसकी मौसी की ननद के देवर से हो गई. अब वह अपने पति से तलाक लेकर उस युवक से शादी करना चाहती है. लेकिन उसका पति और ससुर दोनों उसे और उसके नए साथी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. रतनगढ़ की भावना सैनी (23) ने बताया कि साल 2020 में उसकी शादी लक्ष्मणगढ़ के ढोलास गांव में हुई थी. शादी के 3 महीने बाद ही दहेज की मांग को लेकर उसका पति और ससुर उसे परेशान करने लगे.
5 लाख रुपये की मांग करता था पति
उसका पति काम-धंधा करने के लिए उससे 5 लाख रुपये की मांग करता था. इनकार करने पर उसे मारपीट की जाती थी. करीब डेढ़ साल पहले उसके पिता ने अपना घर बेचकर उसके पति को 2 लाख रुपये दिए थे. लेकिन फिर भी उसका पति पैसों की मांग करता रहा. भावना ने बताया कि 6 महीने पहले उसे दहेज की मांग को लेकर घर से निकाल दिया गया. तब से वह अपने पीहर रतनगढ़ में रह रही है.
2 साल पहले एक शादी में विकास से हुई मुलाकात
उसने बताया कि पड़िहारा के विकास माली (24) से करीब 2 साल पहले एक शादी में मुलाकात हुई थी. विकास माली 12वीं तक पढ़ा लिखा है और मजदूरी करता है. भावना ने बताया कि विकास उसकी मौसी की ननद का देवर है. इस मुलाकात के बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी. भावना ने विकास को बताया कि उसका पति उससे मारपीट करता है. करीब 5 महीने पहले जब वह अपने पीहर में थी तो उसने विकास के बारे में अपने पीहर वालों को बता दिया.
पति ने दी जान से मारने की धमकी
भावना के पीहर वाले भी विकास के साथ उसके रिश्ते को मान गए. उसके बाद 3 महीने से वह विकास के साथ पड़िहारा में रहने लगी. लेकिन यह उसके पति और ससुर को रास नहीं आया. भावना ने बताया कि अब उसका पति और ससुर दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने पिता शंकरलाल को भी जान से मारने की धमकी दी है. इसलिए वह अपने पिता और लिव-इन पार्टनर के साथ सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी दफ्तर पहुंची.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 08, 2025, 12:17 IST