![CM Yogi adityanath remark on bjp victory in delhi said Politics of lies and loot in Delhi has come t](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, सुशासन और लोक कल्याणकारी कार्य जो पिछले 11 वर्षों से निरंतर चल रहे हैं, उनकी विजय है। मैं दिल्ली में विजयी हुए सभी प्रत्याशियों को, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रणनीतिकार के रूप में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व को ढाई दशक के बाद दिल्ली में कमल खिलाने के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं। दिल्ली में झूठ और लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम हुआ है। अब हमारी राजधानी भी दिल्ली वासियों को लोककल्याणकारी नीतियों का लाभ होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिल्कीपुर सीट से भाजपा के उम्मीदवार की जीत लेकर कहा कि मैं चंद्रभान पासवान के विजयी होने पर भाजपा और सहयोगी दलों के सभी पदाधिकारियों को अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं।