Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 08, 2025, 15:35 IST
Couple Distributes 5000+ Plants: आज के समय में हर कोई अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त है लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने जीवन के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखते हैं खंडवा शहर में एक ऐसा इंसान है जो...और पढ़ें
इस तरह के पौधे बनाकर जोशी परिवार गिफ्ट करता है
हाइलाइट्स
- बुजुर्ग दंपति ने 5000+ पौधे गिफ्ट किए.
- पर्यावरण संरक्षण के लिए निशुल्क पौधे बांटते हैं.
- कोरोना महामारी ने इस पहल की प्रेरणा दी.
Free Plant Distribution successful India: आज जब लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में पर्यावरण को नजरअंदाज कर रहे हैं, तब मध्य प्रदेश के खंडवा में रहने वाले 70 वर्षीय नरेंद्र जोशी और उनकी पत्नी ने प्रकृति की सेवा का अनोखा संकल्प लिया है. यह बुजुर्ग दंपति पिछले कई सालों से निशुल्क पौधे वितरित कर रहे हैं और अब तक 5000 से अधिक पौधे लोगों को गिफ्ट कर चुके हैं.
कोरोना महामारी बनी इस पहल की प्रेरणा!
2019 में जब कोरोना महामारी ने देश को झकझोर दिया था, तब ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी गई. नरेंद्र जोशी के कई मित्रों की मृत्यु ऑक्सीजन की कमी के कारण हो गई, जिसने उनके दिल को गहराई से झकझोर दिया. तभी उन्होंने ठान लिया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ ऐसा करेंगे, जिससे लोगों को लाभ मिले.
कैसे हुई इस मुहिम की शुरुआत?
नरेंद्र जोशी बताते हैं, “2010 में जब मैंने नया घर लिया, तो उसमें एक आम का पौधा लगाया. आज वह बड़ा होकर फल दे रहा है. तब मुझे एहसास हुआ कि एक छोटा सा पौधा भविष्य में कितनी बड़ी राहत दे सकता है.”
इसके बाद उन्होंने हर खास मौके पर पौधे बांटने की परंपरा शुरू की – चाहे किसी का जन्मदिन हो, शादी हो, या फिर कोई अन्य खुशी का मौका. अब यह उनकी नियमित आदत बन चुकी है.
हर कार्यक्रम में बांटते हैं पौधे, लोग कर रहे सराहना!
जोशी परिवार की यह मुहिम पिछले 5-6 सालों से लगातार चल रही है. आज भी जब वे किसी कार्यक्रम में जाते हैं, तो वहां पर उपहार में पौधा देना नहीं भूलते. वे आम, चीकू, सीताफल, मोसंबी सहित कई तरह के फलदार और छायादार पौधे बांटते हैं.
निशुल्क मिलते हैं पौधे, लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं
इस पहल की खासियत यह है कि वे किसी से भी पौधों के लिए एक रुपया तक नहीं लेते. उनका उद्देश्य केवल पर्यावरण संरक्षण और लोगों को पेड़-पौधों के प्रति जागरूक करना है.
पर्यावरण प्रेमियों के लिए प्रेरणा!
नरेंद्र जोशी और उनकी पत्नी का यह प्रयास आज खंडवा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में मिसाल बन चुका है. उनकी मेहनत से हजारों पौधे अब हरे-भरे वृक्ष बन चुके हैं, जो लोगों को शुद्ध हवा और फल दे रहे हैं.
Location :
Khandwa,Madhya Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 15:35 IST
5000+ पौधे गिफ्ट कर बना दी हरियाली की मिसाल, MP के बुजुर्ग दंपति की अनोखी पहल