Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 15:35 IST
Pawan singh woman jyoti singh: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं., उन्होंने संकेत किया है कि जल्दी ही वह अपनी विधानसभा सीट की घोषणा करने वाली हैं. बता दें...और पढ़ें
![किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? किया इशारा किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? किया इशारा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Jyoti8-2025-02-9034edca1d3ed184f15d80ffbd552ea3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
एक्टर और गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधानसय़भा चुनाव लड़ेंगी.
हाइलाइट्स
- ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, जल्द करेंगी ऐलान.
- ज्योति सिंह ने कहा-धैर्य रखें मेरे समर्थक, जनता का फैसला होगा मंजूर.
पटना. भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा है कि वह जल्द ही यह घोषणा करने वाली हैं कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं? उन्होंने मीडिया तथा अपने प्रशंसकों से फिलहाल धैर्य रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि डेहरी और काराकाट इलाके में जहां भी जा रही हैं, महिलाएं उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत कर रहीं हैं. घर की माताएं उन्हें “खोईछा” दे रही हैं. ऐसे में जब वे चुनाव मैदान में आ रही हैं, यह तो तय है. लेकिन, जो पार्टी उन्हें टिकट देगी या जनता का जो निर्णय होगा, उसी के आधार पर वह सीट की घोषणा करेंगी.
उन्होंने कहा कि सासाराम के आसपास के जिस विधानसभा क्षेत्र में वह घूम रही हैं, वहां उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. ऐसे में डेहरी तथा काराकाट दोनों विधानसभा की सीट उनके लिए प्रिय है. जल्द ही इसकी घोषणा वे करने वाली है. बता दें कि ज्योति सिंह डेहरी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनकी चॉइस सर्वोपरि नहीं है, जिस किसी पार्टी को वह ज्वाइन करने वाली हैं, उसमें पार्टी की चॉइस सर्वोपरि है. साथ ही वह लगातार लोगों से मिल रही हैं और जनता से विचार विमर्श कर रही हैं. ऐसे में जो बातें निकाल कर सामने आएंगी उसी के अनुसार में अपनी सीट तय करेंगीं. फिलहाल उन्होंने अपने प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की तथा कहा की वे जल्द ही इसकी घोषणा करने वाली हैं.
पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी है ज्योति
बता दें कि ज्योति सिंह भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह की धर्मपत्नी हैं. पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच कानूनी विवाद भी चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद ज्योति सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में पवन सिंह के कंधा से कंधा मिलाकर चुनाव प्रचार करती देखीं गईं. इस दौरान ही ज्योति सिंह की लोकप्रियता काफी बढ़ गई. जिस इलाके में वह जातीं थीं, खासकर वहां की महिलाएं उन्हें पसंद करने लगी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव के उपरांत पवन सिंह का इलाके में दौरा लगभग नहीं हुआ. लेकिन हार के बावजूद ज्योति सिंह लगातार इलाके में बनी रहीं. विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भी वह आती जाती रहीं.
राजनीतिक महत्वाकांक्षा बता दीं
ज्योति सिंह को प्राय: डेहरी, काराकाट, नोखा, दिनारा आदि इलाके में उन्हें भ्रमण करते हुए देखा गया है. बड़ी बात है कि उन्होंने कभी भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा से इनकार नहीं किया और विधानसभा चुनाव लड़ने की भी बात कह रही है. ऐसे में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का जल्द ही चुनाव लड़ने के लिए विधानसभा सीट की घोषणा करने की बात कहा जाना राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है. अब देखना है लाजमी होगा कि ज्योति सिंह किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा करती हैं?
क्या कह रहे राजनीतिक जानकार
राजनीति के जानकार कहते हैं काराकाट तथा डेहरी दोनों विधानसभा क्षेत्र ज्योति सिंह के लिए ठीक रहेंगीं. क्योंकि पिछले लोकसभा चुनाव में इस इलाके से भी पवन सिंह को अच्छे खासे वोट मिले थे. ऐसे में ज्योति सिंह किस पार्टी से मैदान में आती हैं, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बता दें कि ज्योति सिंह पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा कर चुकी हैं. इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: ज्योति सिंह एनडीए के किसी दल का दामन थामेंगीं.
Location :
Sasaram,Rohtas,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 15:35 IST