Last Updated:February 08, 2025, 15:34 IST
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ज्वेलरी शॉप में हुई अनोखी चोरी का वीडियो वायरल हो रहा है. यहां एक शख्स दुकान में सोने की अंगूठी खरीदने आया था लेकिन आगे उसने जो किया, उसने सबके होश उड़ा दिए.
इन दिनों सोने के भाव आसमान छू रहे हैं. 10 ग्राम के लिए लोगों को अस्सी हजार तक देने पड़ रहे हैं. सोना कारोबारियों के लिए ये भले ही कमाई का अच्छा अवसर है. वहीं लोग भी भविष्य का फायदा देख सोने में इन्वेस्ट कर रहे हैं. हालांकि, सोने की कीमत देखते हुए हाल के दिनों में ज्वेलरी शॉप्स में लूट के मामले बढ़ते देखे गए हैं.
दुर्ग में एक सोना कारोबारी की दुकान में ऐसी लूट हुई कि हर कोई हैरान रह गया. एक शख्स दुकान में सोने की अंगूठी खरीदने आया था. जैसा कि हर कस्टमर को एक ट्रे में अंगूठी निकाल कर दिखाया जाता है, इस कस्टमर के साथ भी ऐसा ही किया गया. लेकिन उसके इरादे तो कुछ और ही थे. शख्स ने ट्राई करने के बहाने अपनी दसों अंगुलियों में अंगूठी पहन ली. इसके बाद उसने वो किया, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था.
हो गया छूमंतर
इस चोरी को दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद कर लिया गया. जैसा कि देखा जा सकता है कि शुरुआत में शख्स बड़े आराम से अंगूठियां ट्राई करता नजर आया. उसने अपने हाथ की हर अंगुली में अंगूठी डाल ली. वो उन्हें ट्राई करता नजर आया. इस दौरान सेल्सवुमन फोन पर भी बात करती नजर आई. शख्स ने अपनी सारी अंगुलियों में अंगूठी पहन ली. इसके बाद वहां रखी चेयर पर बैठा. पहले पीछे मुड़ कर देखा और फिर उठकर भाग गया.
अंगूठियां ले भागा चोर
शख्स ने भागने से पहले अपने हाथ की हर अंगुली में अंगूठी डाल ली थी. इसके बाद उसने बड़े आराम से अपने हाथ देखे. ऐसा लग रहा था कि वो तय करने की कोशिश कर रहा है कि कौन सी अंगूठी लेनी है. जैसे ही उसे लगा कि अब सही मौका है, वो सभी अंगूठियां पहने हुए ही वहां से भाग निकला.
First Published :
February 08, 2025, 15:34 IST
सोने की अंगूठी खरीदने आया शख्स, 10 अंगुलियों में पहनी रिंग, लगा गया चूना