Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 08, 2025, 12:16 IST
Gopalganj Crime News: असदुद्दीन ओवैसी के करीबी नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के हत्या का आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बदमाश के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इना...और पढ़ें
![दल-बल के साथ कुर्की को पहुंची पुलिस तो भागा-भागा कोर्ट पहुंचा बदमाश,हुआ अरेस्ट दल-बल के साथ कुर्की को पहुंची पुलिस तो भागा-भागा कोर्ट पहुंचा बदमाश,हुआ अरेस्ट](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Gopalganj4-2025-02-c831779b21c8b7b5631f15ad1ea0c457.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हत्या के आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू (लाल घेरे में ) को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया
हाइलाइट्स
- असदुद्दीन ओवैसी के करीबी नेता की हत्या में एक्शन में बिहार पुलिस.
- इनामी बदमाश हत्या का आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू अरेस्ट.
- ओवैसी के करीबी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हुई थी हत्या.
गोपालगंज. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता और गोपालगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बदमाश पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था. बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम की हत्या का मुख्य आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. दरअसल, गोपालगंज के नगर थाने की पुलिस फरार आरोपी के घर तकिया याकूब में शुक्रवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने पहुंची थी, लेकिन भनक पाकर आरोपी न्यायालय में सरेंडर करने के लिए गोपालगंज पहुंच गया. इधर, पुलिस की एक टीम भी सादे लिबास में आरोपी की टोह में लगी हुई थी और उसको गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, महताब आलम उर्फ लाल बाबू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई रोक दी. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस एक साल से इस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई हत्याकांड से जुड़े कई अहम खुलासा होने की उम्मीद है. इस कार्रवाई के बाद मृतक के पुत्र व एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अनस सलाम ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि इस हाई प्रोफाइल मर्डर को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में आवाज उठाई थी और बिहार में लगातार उनके नेताओं पर हो रहे हैं और कार्रवाई की मांग की थी. असदुद्दीन ओवैसी की हुंकार के बाद बिहार पुलिस एक्शन में है और आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती के साथ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
हत्या का यह है पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा में बीते 12 फरवरी 2024 की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एआइएमआइएम के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तकिया याकूब निवासी मृतक के बेटे अनस सलाम के बयान पर सात नामजद और अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभी भी तीन नामजद अभियुक्त फरार थे. जबकि सात अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है. इनमें नगर थाना क्षेत्र के तकिया याकूब गांव के रहनेवाले फिरोज आलम, मोहम्मद अद्द, मोहम्मद शकुर और हथियार सप्लायर मोहम्मद फैसल उर्फ तौफिक और लाइनर मीरगंज थाने के साहेबचक निवासी दीपक उपाध्याय व सद्दाम शामिल हैं. इनके अलावा एक लाख का इनामी शूटर मांझा थाने के साफापुर निवासी दिपक कुमार राम को पुलिस ने जेल भेजा है. वहीं, मुख्य आरोपी महताब आलम उर्फ लाल बाबू फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
February 08, 2025, 12:16 IST