बल्लभगढ़ में बच्ची ने बहादुरी से अपहरणकर्ता को हराया.
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के हरि विहार में रविवार सुबह 6 से 6:30 बजे के बीच एक साढ़े 9 साल की बच्ची, रजनी कुमारी, के अपहरण का प्रयास हुआ. आरोपी ने बच्ची को बहलाने के लिए चॉकलेट देने की कोशिश की. लेकिन, बच्ची ने मना कर दिया. बाद में, आरोपी ने उसे जबरदस्ती गोद में उठाने की कोशिश की.
अपहरण के दौरान रजनी ने साहस का परिचय दिया. उसने आरोपी की कलाई पर दांत काटा और खुद को छुड़ाकर भाग निकली. हालांकि, आरोपी ने उसे थप्पड़ भी मारा. रजनी की बहादुरी से सुरक्षित अपने घर लौट आई.
आरोपी को पकड़ने में परिवार की भूमिका
घटना के बाद, बच्ची ने अपने बड़े पापा हरेंद्र कुमार को कहा कि आरोपी उसका पीछा कर रहा है. हरेंद्र और परिवार के अन्य सदस्यों सचिन और शशि ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और आरोपी को खंभे से बांधकर रखा.
आरोपी की संदिग्ध पहचान और सामान
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपनी पहचान को लेकर भ्रमित करने की कोशिश की, अलग-अलग नाम बताए, जैसे अल्ताफ और सोनू. उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला. आरोपी की जेब से सुलोचन (सूंघने वाली सामग्री), रुमाल, और माचिस बरामद हुए. जिनका इस्तेमाल बच्ची को बेहोश करने के लिए किया गया था.
बच्ची और परिवार का बयान
रजनी के पिता, जितेंद्र कुमार, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी को खेलने भेजने में झिझकते थे. लेकिन, रविवार को बच्ची ने खेलने की जिद की. उन्होंने उसे जाने दिया. रजनी कक्षा तीसरी की छात्रा है. पिता ने कहा, बच्ची ने आरोपी की हरकतें विस्तार से बताईं. वह उसे चॉकलेट देकर फुसलाने की कोशिश कर रहा था. बेहोश करने के लिए कुछ सूंघाने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब यह जांच रही है कि आरोपी का इस तरह के अन्य मामलों में भी कोई संबंध या नहीं है.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 22:42 IST