आज का पंचांग, 20 नवंबर 2024: आज मार्गशीर्ष यानी अगहन महीने का पाचवां दिन है. आज के दिन मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्थी पंचमी, पुनर्वसु नक्षत्र, शुभ योग, तैतिल करण और मिथुन का चंद्रमा और उत्तर का दिशाशूल है. आज बुधवार का दिन है और हिंदू धर्म में यह दिन विशेष माना जाता है. बुधवार को लोग व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन पूजा करने से गणपति बप्पा के आशीर्वाद से बिगड़े काम बन जाते हैं. जीवन में सुख और समृद्धि के साथ शुभ और ज्ञान भी बढ़ता है. पूजा के समय गणेश जी को दूर्वा की कम से कम 21 गांठ अर्पित करें और मोदक या फिर मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से कार्य सफल होते हैं. गणेश पूजा के समय गणपति स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ करें.
बुधवार का व्रत और गणेश पूजा करने से कुंडली का बुध दोष भी खत्म होता है. आज आप बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें. बुध दोष से मुक्ति और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आज आप किसी गरीब ब्राह्मण को हरे रंग के वस्त्र, कांसे के बर्तन, हरे फल, हरी सब्जियां, हरी मूंग आदि का दान कर सकते हैं. बुध के मजबूत होने से बुद्धि तेज होती है. तर्क शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है. बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होता है. वैदकि पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 20 सितंबर 2024
आज की तिथि- पंचमी – 04:49 पी एम तक फिर षष्ठी
आज का नक्षत्र- पुनर्वसु – 02:50 पी एम तक, फिर पुष्य – 03:35 ए एम, 21 सितंबर
आज का करण- तैतिल – 04:49 पी एम तक, गर – 04:49 ए एम तक, फिर वन्या
आज का योग- शुभ – 01:08 पी एम तक, उसके बाद शुक्ल
आज का पक्ष- कृष्ण
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:48 ए एम
सूर्यास्त- 05:25 पी एम
चन्द्रोदय- 09:42 पी एम
चन्द्रास्त- 11:17 ए एम
आज का शुभ मुहूर्त और योग
ब्रह्ममुहूर्त: 05:01 ए एम से 05:54 पी एम तक
अभिजीत: कोई नहीं
विजया मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:35 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त: 05:25 पी एम से 05:52 पी एम तक
निशिता मुहूर्त: 11:40 ए एम से 12:34 पी एम , 21 नवंबर
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 11:45 ए एम से 12:28 पी एम तक
कुलिक: 11:45 ए एम से 12:28 पी एम तक
कंटक: 04:00 पी एम से 16:42 पी एम तक
राहु काल: 12:06 पीएम से 13:26 पी एम तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 07:30 ए एम से 08:13 पी एम तक
यमघण्ट: 08:55 ए एम से 09:38 पी एम तक
यमगण्ड: 08:07 ए एम से 09:27 ए एम तक
गुलिक काल: 10:47 ए एम से 12:06 पी एम तक
ये भी पढ़ें: सुख आएगा या दुख… तुलसी के बार-बार सूखने से मिलता है ये खास संकेत, जानें सर्दियों में इसे कैसे बचाकर रखें
ये भी पढ़ें: सावधान..! नए साल में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ाएगा मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord ganapati, Religion
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 05:31 IST