Last Updated:January 20, 2025, 14:08 IST
India Vs England 1st T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के काफी कुछ बदलने वाला है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर जो नए नियम बनाए हैं उसे कोलकाता में लागू कर दिया गया है. अब सभी...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों पर कड़ाई से नए नियमों को लागू करने का फैसला लिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाली टी20 सीरीज के पहले मैच से बीसीसीआई के तमाम दिशानिर्देश को सभी खिलाड़ियों को पालन करना होगा. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 10-प्वाइंट गाइडलाइन को लागू करने की तैयारी कर रहा है.
CAB के अध्यक्ष स्नेहाशिष गांगुली ने पुष्टि की कि सभी व्यवस्थाएं BCCI की नई नीतियों के अनुसार की गई हैं. स्नेहाशिष ने PTI से कहा, “BCCI के खिलाड़ियों के लिए 10 प्वाइंट गाइडलाइन के अनुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कोई अलग गाड़ी व्यवस्था नहीं की है. भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है. क्रिकेटरों के लिए कोई निजी गाड़ी नहीं होगी. हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जो साफ तौर पर कहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मैचों और प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम के साथ यात्रा करनी चाहिए.”
He’s BACK
Team India
Mohd. Shami
Eden Gardens
Just cleanable #TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PwCuEOcaDA
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
BCCI ने इन नियमों को लागू करने का फैसला लिया ताकि भारत की हालिया फॉर्म में गिरावट के बाद बड़े बदलाव लाए जा सकें. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुछ ‘सुपरस्टार’ अपने परिवारों के साथ अपनी गाड़ियों में यात्रा कर रहे थे. BCCI के SOP के अनुसार, “सभी खिलाड़ियों को निर्धारित प्रैक्टिस सेशन की पूरी समय के लिए रहना और एक साथ यात्रा करना आवश्यक है. यह नियम टीम में प्रतिबद्धता और मजबूत कार्य नैतिकता को बढ़ावा देता है.”
बीसीसीआई के नए नियम लागू
नए नियम तब लागू किए गए जब खिलाड़ी ईडन गार्डन्स में निर्धारित टीम बस में पहुंचे. अब सारे टीम के खिलाड़ी एक साथ ही यात्रा करेंगे. पिछले कुछ सालों में यह बदल गया था और कई सीनियर खिलाड़ी अलग-अलग आते थे. प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम बस से मुख्य कोच गौतम गंभीर सबसे पहले बाहर आए उसके बाद सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी जिनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 14:08 IST