India vs England 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से खेली जाएगी। दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही चुका है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर सहित 4 प्लेयर्स को मौका मिला है। अब टीम मैनेजमेंट के सामने सबसे बड़ा सवाल सिर उठाए खड़ा है कि इन तीनों प्लेयर्स में से कौन प्लेइंग इलेवन में शामिल होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर होगा।
अक्षर पटेल को मिली है उपकप्तानी की जिम्मेदारी
अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वह टीम के लिए अच्छा खेल भी दिखा रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं। नीतिश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के मुकाबले अक्षर के पास ज्यादा अनुभव है। ऐसे में उनका पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना तय लग रहा है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 66 T20I मैचों में कुल 498 रन बनाए हैं और 65 विकेट भी हासिल किए हैं।
हार्दिक पांड्या अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह विकेट पर टिक कर बैटिंग भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आक्रामक खेल भी दिखा सकते हैं। हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2016 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 109 T20I मैचों में 1700 रन बनाए हैं और 89 विकेट भी हासिल किए हैं। उनके अनुभव को देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना बिल्कुल तय माना जा रहा है।
इन दो प्लेयर्स के बीच Playing 11 में जगह बनाने को लेकर टक्कर
1. वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर को पिछले कुछ समय से जब भी मौका मिला है। उन्होंने उसे दोनों हाथों से लपका है और अच्छा प्रदर्शन किया है। सुंदर ने भारतीय टीम के लिए साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम के लिए 52 T20I मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं और 161 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है।
2. नीतिश रेड्डी
नीतिश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा खेल दिखाया था और इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली। हाल ही में वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे। उन्होंने टीम के लिए तीन 3 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी हासिल किए हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में नीतिश और सुंदर में से किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देती है।