मंदसौर: दो पुलिसकर्मी कुख्यात तस्कर पप्पू दायमा(बांछडा) निवासी डोडिया मीणा के जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। इसका वीडियो सोाशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया। एक तस्कर के घर पर एएसआई सुनीलकुमार तोमर व एएसआई जगदीश ठाकुर पुलिसकर्मी जाकर बर्थडे मनाते है और तस्कर को माला पहनाकर केक खिलाते है। तस्कर की बर्थ डे पार्टी में शराब कवाब जमकर परोसी गई और बार बालाओं के डांस भी होने की खबर है। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
यह वीडियो पिछले महीने का बताया जा रहा है, पप्पू दायमा बांछड़ा और उसके साथ ही एएसआई सुनील कुमार तोमर का भी बर्थ डे था। दोनों के बर्थडे की पार्टी पप्पू बांछडा के घर हुई और दोनों ने एक दूसरे को केक खिलाया और माला भी पहनाया। पप्पू बांछडा पर कई एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। तस्कर की बर्थडे पार्टी में अन्य अपराधी किस्म के लोग भी शामिल हुए, जो वीडियो में दिखाई दे रहे है।
देखें वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई
जन्मदिन मनाने के मामले में राज्य पुलिस के दो सहायक उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि यह कार्रवाई जन्मदिन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई। मंदसौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नयी आबादी थाना में तैनात एएसआई सुनील तोमर और एएसआई जगदीश ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है।
(मंदसौर से अशोक परमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
VIDEO: नोएडा में जमीन विवाद को लेकर ऐसे भिड़े लोग, वीडियो देख सिहर जाएंगे आप
नाबालिग से रेप किया, जान से मारने की दी धमकी, बच्ची ने सपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप