Last Updated:January 20, 2025, 22:04 IST
JEE Advanced 2025 : जेईई एडवांस्ड परीक्षा पहली बार ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. आईआईटी कानपुर ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
JEE Advanced 2025 : जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. आईआईटी कानपुर ने इसकी जानकारी दी है. आईआईटी ने कहा है कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी. जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के लिए जेईई मेन 2025 में टॉप ढाई लाख रैंक तक होनी चाहिए.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा किस तरह आयोजित की जाएगी, इसको लेकर स्टूडेंट्स के बीच काफी उहापोह की स्थिति थी. अब आईआईटी कानपुर ने स्थिति स्पष्ट कर दिया है. अभ्यर्थियों को पहले की तरह दोनों शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होना होगा. दोनों पाली में मिले अंकों को जोड़कर मेरिट बनेगी. एक ही शिफ्ट की परीक्षा में शामिल होने वालों का रिजल्ट नहीं जारी किया जाएगा. डिटेल जानकारी के लिए जेईई एडवांस्ड 2025 की वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर विजिट करें.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 22:01 IST