Last Updated:January 20, 2025, 22:07 IST
Ground Report Delhi Chunav 2025 : किन मुद्दों पर करेंगे मतदान. जनता ने रखी खुलकर अपनी बात.
दिल्ली के बवाना इलाके की जनता ने कह दी बड़ी बात कहा ना तो हमको जाना है PM के पास
दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, दिल्ली के लोग अपने इलाकों के मुद्दे के साथ खुलकर सामने आ रहे हैं. लोकल 18 की टीम दिल्ली की कई महत्त्वपूर्ण सीटों पर जाकर लोगों से उनके मुद्दों के बारे में पूछ रही है. इस चुनावी यात्रा में आज हम दिल्ली के बवाना इलाके में पहुंचे. यहां हमने लोगों से बात की तो उन्होंने एक साथ कई मुद्दे गिनवा दिए. बवाना की जनता ने उन मुद्दों पर भी खुलकर अपनी बात रखी जिस पर वो इस बार वोट देने वाली है.
पुरानी समस्या
बवाना की रहने वाली वरिष्ठ नागरिक शोक का कहना है कि वे लोग न तो PM से मिलना चाहते हैं और न ही CM से मिलना चाहते हैं. उन्हें तो ये भी नहीं पता है कि इन नेताओं से उन्हें कोई मिलने भी नहीं देगा. शोक के अनुसार, वे इस बार उस प्रत्याशी को वोट देंगी जो बवाना की सालों से पुरानी समस्या को हल करे.
पानी का निकास बड़ा मुद्दा
बवाना के एक और वरिष्ठ नागरिक हंसराज का कहना है कि उनके यहां पानी की निकासी का मसला आज तक नहीं हल हुआ है. हंसराज कहते हैं कि यहां से कांग्रेस के भी विधायक चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी के भी, लेकिन इस मुद्दे को कोई भी हल नहीं कर सका है. जब भी बारिश होती है, नालियों का गंदा पानी पूरे बवाना में फैल जाता है. इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है. इस बार वे उसी को वोट देंगे, जो इस समस्या से निजात दिलाएगा.
इस बार वोट उसी को
बवाना में कई साल से रह रहे राजेश का कहना है कि यहां के सबसे बड़े मुद्दों में पेयजल की समस्या है. सुबह जब भी नल में पानी आता है तो पहले 500 लीटर सीवरेज के पानी जैसा होता है. उसमें बदबू भी होती है और वो दिखने में भी काफी गंदा होता है. अगर उस पानी को उबाल कर न पिएं तो इंसान कुछ ही दिनों में गंभीर रूप से बीमार हो जाएगा. राजेश के अनुसार, इस समस्या को जो हल करेगा, इस बार वोट उसी को जाएगा.
First Published :
January 20, 2025, 22:07 IST