Last Updated:January 20, 2025, 19:43 IST
भारत में अभी मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 चल रहा है और इसमें होंडा ने एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है, जो फोल्ड हो सकता है. इस स्कूटर का वजन सिर्फ 19 किलोग्राम है, लेकिन ये 120 किलो वजन उठा सकता है.
नई दिल्ली. होंडा ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपना फोल्डेबल ई-स्कूटर, मोटोकॉम्पैक्टो लॉन्च किया है. इस ई-स्कूटर आपको सूटकेस जैसा लगेगा. हालांकि कंपनी ने इसके बारे में साल 2023 में ही बताया था, लेकिन भारत में इसे अभी पेश किया जा रहा है और साल 2026 में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने की संभावना है. मोटोकॉम्पैक्टो नाम का ये स्कूटर फोल्ड भी हो जाता है यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे फोल्ड करके भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इसका वजह महज 19 किलोग्राम है.
आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं. इसके फीचर्स और खास बातों के साथ इसकी संभावित कीमत के बारे में भी जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें : देखते ही हो जाएगा इससे प्यार, 531 किलोमीटर रेंज के साथ BMW X1 LWB इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च; एक नजर आप भी देखें
इसकी खास बातें
मोटोकॉम्पैक्टो का सबसे बड़ा आकर्षण इसका फोल्डेबल डिजाइन ही है, जो इसे इधर-उधर ले जाने में आसान बनाता है. ई-स्कूटर में बहुत छोटी होंडा ब्रांडिंग के साथ इसकी बॉडी पर बहुत छोटे से स्टाइलिंग एलेमेंट जोड़े गए हैं. इसमें फोल्डेबल सीट और हैंडलबार भी है. ये स्कूटर 742 मिलीमीटर (मिमी) लंबा, 94 मिमी चौड़ा और 536 मिमी ऊंचा है और इसे आसानी से उठाकर भी ले जाया जा सकता है. ई-स्कूटर का वीलबेस सिर्फ 742 मिमी और सीट की ऊंचाई 622 मिमी है. स्कूटर का वजन केवल 19 किलोग्राम है.
मोटोकॉम्पैक्टो में परमानेंट मैग्नेट डायरेक्ट-ड्राइव मोटर लगा है, जिसका मैक्सिमम पावर आउटपुट 490W और 16Nm का टॉर्क है. ई-स्कूटर की रेंज 19.31 किमी और टॉप स्पीड 24.14 किमी प्रति घंटा है. इसमें 0.7 kWh का बैटरी पैक है, जिसे 110V सॉकेट के जरिए 3 घंटे और 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है. मोटोकॉम्पैक्टो फिलहाल विदेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है और साल 2026 तक इसके भारत में आने की संभावना है.
कीमत कितनी हो सकती है
इस स्कूटर की कीमत की घोषणा नहीं की गई है अभी तक. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख के भीतर हो सकती है. इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पडेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 19:40 IST