Last Updated:January 20, 2025, 19:51 IST
Motihari Crime News: अवैध संबंध में अंधा हुआ आदमी उसे छिपाने के चक्कर में अक्सर जुर्म कर बैठता है. ऐसा ही मामला मोतिहारी से सामने आया है जहां एक युवा लड़के की जान इसलिए ले ली गई क्योंकि उसने अनैतिक रिश्ता बनाते हुए एक पुरुष...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मोतिहारी में लव-कुश हत्याकांड का खुलासा हुआ.
- अवैध संबंध को छिपाने के लिये किया गया था जुर्म.
- जमीन के अंदर मिला शव, दो आरोपी अरेस्ट हुआ.
मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. बिहार की मोतिहारी पुलिस ने लव कुश हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जमीन के अंदर दफनाये गये शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया और जांच शुरू की. तफ्तीश आगे बढ़ी तो गांव के एक व्यक्ति पर शक की सुई गई. जैसे ही जांच आगे बढ़ी इसमें अवैध संबंध को छिपाने के लिए की गई हत्या की कहानी सामने आई. इस मामले में गांव के ही तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, इस मामले में जो खुलासा हुआ है वह हैरान करने वाला है.
डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि, लवकुश की हत्या गांव के ही पन्नालाल प्रसाद, सोनेलाल प्रसाद और सोनू कुमार ने मिलकर इसलिए कर दी, क्योंकि लवकुश ने पन्नालाल प्रसाद और एक महिला को अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था. इस राज को दूसरे को बताने के लिए लवकुश ने धमकी दी थी जिसके बाद पन्नालाल प्रसाद ने सोनेलाल प्रसाद और सोनू कुमार के साथ मिलकर लवकुश की हत्या कर गांव के ही माई स्थान के पास मिट्टी के अंदर दफना दिया था. लेकिन, जब गांव के लोगों को ऊंची मिट्टी होने का शक हुआ तो पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने जब जमीन खुदवाया तो लवकुश का शव मिला.
मुख्य साजिशकर्ता पहले से जेल में
इस मामले में मोतिहारी पुलिस ने जांच शुरू की और मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर गांव के लोगों से सम्पर्क किया और जानकारी जुटाई. इसके बाद इस बात से पर्दा उठ गया कि लवकुश की हत्या गांव के ही पन्नालाल प्रसाद, सोनेलाल प्रसाद और सोनू कुमार ने की है. डीएसपी रंजन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में दो लोगों को सबूत के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मुख्य साजिश रचने वाले पन्नालाल प्रसाद शराब कांड में पहले से ही जेल में बंद है.
अवैध संबंध छिपाने के लिए हत्या
डीएसपी ने बताया कि पन्नालाल प्रसाद का गांव की ही एक महिला के साथ अवैध संबंध था. गांव के माई स्थान के पास लव-कुश ने पन्नालाल प्रसाद को उक्त महिला के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था, जिसके बाद पन्नालाल प्रसाद ने लव कुश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसलिए साजिश रच कर लव-कुश की हत्या कर दी. साथ ही सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जमीन के अंदर दफना दिया था.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 19:51 IST