Last Updated:January 20, 2025, 19:50 IST
MP Politics: पूर्व सांसद और वर्तमान भाजपा विधायक रीति पाठक ने प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को भरे मंच पर घेर लिया. उन्होंने पूछा कि सीधी जिला अस्पताल के लिए 7 करोड़ का बजट दिलाया था, लेकिन पिछले कई महीनों से उस बजट का...और पढ़ें
हरीश द्विवेदी
सीधी. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शुक्ला पर उनकी ही पार्टी की पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक रीति पाठक ने जमकर हमला बोला है. भरे मंच पर रीति पाठक ने ऐसी सच्चाई बताई कि लोग हैरान रह गए. रीति पाठक पूर्व सांसद हैं और उन्होंने जिला अस्पताल के लिए 7 करोड़ रुपए की राशि बजट में दिलाई थी. यह रकम अब गायब हो चुकी है. रीति पाठक ने इसी बजट राशि को लेकर एक-एक कर कई सवाल दागे और साफ-साफ पूछा कि डिप्टी सीएम और विंध्य का विकास पुरुष कहां हैं और आप मेरे पत्रों का कोई जवाब क्यों नहीं देते? रीति पाठक के भाषण के बाद से भाजपा में सन्नाटा पसर गया है.
भाजपा विधायक रीति पाठक ने अपने भाषण में सीधे शब्दों में पूछा है कि आखिर अस्पताल के बजट के 7 करोड़ रुपए का पता नहीं चल रहा है, यह बजट कहां से गायब हुआ? जब यह राशि आम जनता के इलाज करने वाले सरकारी जिला अस्पताल के लिए दिया गया था तो वह बजट किस तरह गायब है? बजट की राशि अस्पताल तक क्यों नहीं पहुंची? बजट की यह राशि कहां है; किसके पास है? रीति पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री आप ही पता कर सकते हैं कि 7 करोड़ की बजट राशि कहां गई? रीति पाठक के सवालों पर भरी सभा में डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री असहज हो गए. पूरी सभा ही नहीं मंच पर भी सन्नाटा पसर गया.
लेकिन आपने एक का भी जवाब नहीं दिया
रीति पाठक ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री आप ही हैं; ऐसे में रीवा तक ही नहीं, सीधी जिले में भी विकास की जिम्मेदारी आप की है. रीति पाठक ने निजी अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पर कई सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने मंच से कहा कि मैंने आपको कई पत्र भेजे, लेकिन आपने एक का भी जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि गायब 7 करोड़ के बजट का पता सिर्फ मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ही कर सकते हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर राजेंद्र शुक्ला उप मुख्यमंत्री पर जिम्मेदारी सौंप दी. रीति पाठक के भाषण की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है. लोग तरह-तरह से सोशल मीडिया के प्रतिक्रियाएं भी दे कर रहे हैं. वहीं पूरे मामले को लेकर सीधी विधायक रीति पाठक ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया में साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि अस्पताल की बदहाल हुई व्यवस्था को दुरस्त कराया जाए.
Location :
Sidhi,Sidhi,Madhya Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 19:50 IST