Last Updated:January 20, 2025, 19:57 IST
ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान बन गए हैं. उन्होंने कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. पंत ने इस दौरान विराट और धोनी के बारे में कुछ नहीं कहा.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के नए कप्तान बन गए हैं. एलएसजी ने एक नए सफर की शुरुआत करते हुए पंत पर भरोसा जताया है जो अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. 2017 में विराट कोहली के नेतृत्व में डेब्यू करने वाले पंत महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी खेले हैं. लेकिन यहां उन्हें सिर्फ पंत की ही तारीफ की.
लखनऊ फ्रेंचाइजी का कप्तान नियुक्त जाने के बाद पंत ने कहा, ‘‘हां, मैंने बहुत से कप्तानों और अपने कई सीनियर खिलाड़ियों से नेतृत्व के बारे में सीखा है क्योंकि मुझे लगता है कि आपको सिर्फ अपने कप्तान से ही नहीं सीखना चाहिए. जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्हें खेल का अनुभव है. आप सिर्फ कप्तान से ही नहीं, बल्कि सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं.’’
पंत ने आगे कहा, ‘‘बहुत सटीक होना मुश्किल है. रोहित भाई के साथ, मैंने सीखा है कि किसी खिलाड़ी का ख्याल कैसे रखा जाता है और जब मैं टीम की कप्तानी करता हूं तो कप्तान के तौर पर ऐसा ही महसूस करता हूं. मुझे लगता है कि अगर आप किसी खिलाड़ी पर भरोसा दिखाते हैं तो वह आपके और टीम के लिए ऐसी चीजें करेगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते और हम यही विचारधारा अपनाना पसंद करेंगे. ’’
एलएसजी ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके पंत ने कहा, ‘‘हम खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. हम उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश करेंगे. हम खुल के हर मुद्दे पर बात करेंगे. पिछले साल अपने पंत 446 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष स्कोरर रहे लेकिन फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही और छठे स्थान पर रही थी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 19:57 IST