Last Updated:January 20, 2025, 17:25 IST
Mumbai vs Jammu Kashmir Ranji Trophy match: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल रणजी मुकाबले में ओपनिंग करते दिखेंगे. दोनों दिग्गज मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मैच में खेलने वाले हैं. जो जोड़ी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करती है, उसे रणजी मैच में ऐसा...और पढ़ें
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में इस बार टीम इंडिया वाला मजा आने वाला है. इस घरेलू टूर्नामेंट में 23 जनवरी को कई ऐसे खिलाड़ी खेलेंगे, जिनके मैदान पर उतरते ही रिकॉर्ड बुक में नए पन्ने जुड़ जाएंगे. अब मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मुकाबले को ही लीजिए. इस मुकाबले में जब जम्मू कश्मीर गेंदबाजी करेगा तो मुंबई की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल करेंगे. भारत की ओपनिंग जोड़ी को सामने देखकर अगर जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.
मुंबई ने रणजी ट्रॉफी के अगले मुकाबलों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. इस टीम में रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है. रोहित करीब 8 साल बाद रणजी मुकाबला खेलेंगे. वे यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. यह घरेलू क्रिकेट में पहला मौका होगा जब रोहित और यशस्वी एक साथ पारी की शुरुआत करेंगे.
मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, आयुष म्हात्रे, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 17:25 IST