Last Updated:January 20, 2025, 19:39 IST
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस बीच केजरीवाल ने कहा कि वो बनिये के बेटे हैं और पैसे जुटा लेंगे.
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले कई फ्री योजनाओं की घोषणा की है. इसको लेकर बीजेपी ने उनको घेरा था कि इन मुफ्त योजनाओं के लिए पैसे कहां से आएंगे. अब अरविंद केजरीवाल ने इस सवाल का जवाब दिया है. केजरीवाल ने एक जनसभा में कहा कि ये लोग पूछते हैं कि पैसा कहां से आएगा? मैं बनिए का बेटा हूं, जादूगर हूं, मैं कहता हूं आप सिर्फ आम खाओ. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार मेरा फोकस रोजगार पर होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं क्रेडिट लेने के लिए काम नहीं करता, जनता की सेवा के लिए काम करता हूं.
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में साफ-साफ लिख दिया कि मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे. पिछले 5 साल में 5 करोड़ लोगों ने मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराया, कमल का बटन दबाते ही मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैंने पानी फ्री किया, मेरे जेल जाने के बाद भाजपा ने एलजी से मिलकर भारी बिल बनवाए, आप जीतेगी तो गलत बिल माफ किए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि कमल का बटन दबते ही महिलाओं की फ्री बस सेवा बंद हो जाएगी.
स्टूडेंट का भी बसों में सफर फ्री कर देंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये खाते में आएंगे. संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों को इलाज के लिए डरने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपका बेटा केजरीवाल है, वो इलाज कराएगा. केजरीवाल ने कहा कि स्टूडेंट का भी बसों में सफर फ्री कर देंगे. साथ ही दिल्ली मेट्रो में 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किराएदारों को भी फ्री बिजली और पानी मिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारियों के लिए हर महीने 18 हजार की दक्षिणा दी जाएगी. दिल्ली की पुरानी सीवर की लाइन बदलवा दूंगा. RWA के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए सरकार पैसा देगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था ठप है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने मेरे जैसे छोटे आदमी को 10 साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी दी थी. पता नहीं क्या देखा आपने मुझमें.
दिल्ली के दो करोड़ लोगों को परिवार माना
दिल्ली के दो करोड़ लोगों को परिवार मान कर दिल्ली में बड़े बड़े काम किए. कई काम किए, कई करने बाकी हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शीला दीक्षित की सरकार में 7-8 घंटे के पावर कट लगते थे. अब बिजली नहीं जाती. 24 घंटे बिजली आती है दिल्ली में. 20 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. एक भी राज्य में 24 घंटे बिजली नहीं आती. गलती से बटन दब गया इस बार तो दिल्ली में 10-10 घंटे बिजली के कट लगेंगे. दिल्ली में जीरो बिजली के बिल आते हैं. हमारे आने से पहले सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था. अब सरकारी स्कूल अच्छे हो गए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 20, 2025, 19:39 IST