तीन दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब साउथ सिनेमा की ओर रुख कर रहे हैं। वह आगामी फिल्म कन्नप्पा से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। सोमवार को फिल्म से एक्टर का पूरा लुक सामने आ गया है. गौरतलब है कि कन्नप्पा की घोषणा पिछले साल की गई थी। फिल्म में एक्टर की एंट्री ने लोगों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया था। पिछले कुछ समय से उनके इस फिल्म का हिस्सा होने की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन आखिरकार अक्षय के फर्स्ट लुक के साथ इस खबर की पुष्टि हो गई है।
कन्नप्पा के लिए अक्षय कुमार का लुक
कन्नप्पा फिल्म से अक्षय कुमार का पूरा लुक सामने आ गया है। फिल्म में वह महादेव की भूमिका में नजर आएंगे। पोस्टर में खिलाड़ी कुमार एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू लिए नजर आ रहे हैं। भगवान शिव का ये लुक उन पर सूट कर रहा है। शानदार पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "कन्नप्पा के लिए महादेव की पवित्र आभा में कदम रखना। इस महाकाव्य कथा को जीवंत करना सम्मान की बात है। भगवान शिव इस दिव्य यात्रा में हमारा मार्गदर्शन करें। ओम नमः शिवाय।"
क्या बोले यूजर?
अक्षय कुमार को भगवान शिव के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ''मैं इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता।'' एक ने एक्टर को बॉलीवुड का किंग बताया है। एक यूजर ने लिखा, ''महादेव के किरदार में अक्षय सर जितने परफेक्ट लगते हैं, उतना कोई और नहीं लगता।'' लोग फायर इमोजी के जरिए भी अपना उत्साह जाहिर कर रहे हैं।
कन्नप्पा रिलीज की तारीख
मोहन बाबू निर्मित कन्नप्पा में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। भगवान शिव पर आधारित इस पौराणिक फिल्म में प्रभास, अक्षय कुमार, मोहनलाल, सरथकुमार, मधु, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल और ब्रह्मनंदन जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कन्नप्पा से पहले अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।