Sri Lanka vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, जो जून में खेला जाएगा। ये फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है। लेकिन डब्ल्यूटीसी के इस महामुकाबले से पहले कुछ और मैच बाकी हैं। हालांकि इनका कोई मतलब तो नहीं है, लेकिन फिर भी टीम को अपनी अपनी तैयारी का मौका मिल जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही श्रीलंका के दौरे पर पहुंचने वाली है, जहां दो टेस्ट मैच होने हैं। ये मैच भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे।
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अभी पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इसका पहला मैच हो चुका है, जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। अभी एक मैच बाकी है। हालांकि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की इस सीरीज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि दोनों टीमें काफी पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। अब बारी श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की है। जिसका आगाज 29 जनवरी से होना है।
स्टीव स्मिथ करार दिए गए फिट, संभालेंगे टीम की कमान
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा ऐलान किया है। इस सीरीज में पैट कमिंस नहीं होंगे। बताया जाता है कि वे पिता बनने वाले हैं, इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया है। उनकी जगह टीम की कमान स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है। लेकिन उस वक्त सांसें अटक गई थी, जब स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे। हालांकि अब साफ हो गया है कि वे पूरी तरह से फिट हैं और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान ही नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ अभी बीबीएल यानी बिग बैश लीग में खेल रहे थे और वहां वे सिडनी थंडर के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। दरअसल उस मैच में बारिश हुई थी और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो फील्डिंग करते वक्त स्टीव स्मिथ का पैर फिसल गया था। इसके बाद उनकी जांच की गई और डॉक्टर्स की कमेटी ने उन्हें श्रीलंका सीरीज में खेलने की हरी झंडी भी दे दी।
ऑस्ट्रेलिया के पास प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंचने का मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है और डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर दो पर है। इस सीरीज बस इतना ही होगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतकर पहले नंबर पर पहुंच जाएगी, जहां पर अभी साउथ अफ्रीका का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए कुछ नए और आउटआफ फार्म बल्लेबाजों को भी मौका दिया है, ताकि वे फाइनल से पहले अपनी लय हासिल कर सकें। अगर श्रीलंकाई टीम इस सीरीज को जीतने में सफल होती है तो भी उसकी सेहत पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि टीम पहले से ही पांचवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव के सामने कठिन चुनौती, आसान नहीं होगा अंग्रेजों से पार पाना
ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती