छोटे बच्चों के साथ मस्ती करना सबको अच्छा लगता है। हर कोई उन्हें छेड़ते रहता है। कभी-कभी इसी चक्कर में बच्चों को दूसरों की मस्ती भारी भी पड़ जाती है। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बच्चे के साथ लड़की की मस्ती बच्चे के लिए इतनी भारी पड़ गई कि उसे अपनी मां के हाथों थप्पड़ खाने पड़ गए।
बच्चे पर भड़की मां ने उठाया हाथ
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपनी मां के साथ मेला घूमने आया हुआ है। मां दूसरे लोगों के साथ व्यस्त दिख रही है। उधर, टोपी पहने बच्चा चुपचाप अपनी मां का हाथ पकड़े खड़ा है। बच्चे के पीछे एक लड़की भी खड़ी दिखाई दे रही है। लड़की को बच्चे के साथ मस्ती करने की सूझती है और वह बच्चे की टोपी उसके सिर से उड़ा ले जाती है। बच्चे को जब यह पता चलता है कि उसकी टोपी किसी ने ले ली, तो वह अपनी मां को बताने के लिए उन्हें हाथ मारता है। लेकिन लोगों के साथ बातों में मशगूल मां को उस बच्चे पर गुस्सा आ जाता है और वह बच्चे के गाल पर जोर से दो थप्पड़ रसीद देती है। जिससे बच्चा रोने लगता है।
लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस बच्चे की स्थिति पर खूब मजे ले रहे हैं। कोई लड़का होना गुनाह बता रहा है तो कोई लड़कों की अनदेखी का हाल-ए-बयां कर रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @noughty_editing नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। एक यूजर ने वीडियो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- असल में लड़कियां ही होती हैं क्लेश की वजह। दूसरे ने लिखा- अब से वह अपनी मां को कुछ भी नहीं बताएगा। तीसरे ने लिखा- अभी तो उसे एक और थप्पड़ पड़ना बाकी है, जब वह अपनी मम्मी को बताएगा कि उसकी टोपी कोई और ले गया। चौथे ने लिखा- उस बच्चे के लिए काफी बुरा लग रहा है मुझे।
ये भी पढ़ें: