बिग बॉस 18 ना जीतने पर विवियन डीसेना का आया रिएक्शन, कहा- SORRY

2 hours ago 1

बिग बॉस 18 ना जीतने पर विवियन डीसेना का आया रिएक्शन, कहा- SORRY

बिग बॉस 18 ना जीतने पर विवियन डीसेना का आया रिएक्शन

नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प रहा. हालांकि उस वक्त विवियन डीसेना के फैंस को दुख का सामना करना पड़ा जब उनका फेवरेट स्टार ट्रॉफी जीतने में मामूली अंतर से चूक गए. बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा ने अपने नाम किया. हालांकि शो के कई कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को लगता था कि विवियन डीसेना बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उठाएंगे. वहीं शो से बाहर आने और बिग बॉस 18 की ट्रॉफी न जीतने पर विवियन डीसेना ने अपने फैंस को रिएक्शन दिया और माफी भी मांगी. 

एक्टर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने फैंस के लिए प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया. विवियन डीसेना ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे फैंस, मुझ पर विश्वास करने और निस्वार्थ प्यार और सपोर्ट देने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है और अगर मैंने आपको किसी तरह से निराश किया है तो मुझे माफ कर देना.'

My dearest fans,

Thank you from the bottommost of my bosom for believing successful maine and giving selfless emotion and support. I person tried my champion to unrecorded up to your expectations and americium atrocious if I person you down successful immoderate way.

I tin consciousness each your emotions; seeing this outpouring of emotions has…

— Vivian Dsena (@VivianDsena01) January 20, 2025

विवियन डीसेना पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं आपकी सभी की भावनाओं को महसूस कर सकता हूं. भावनाओं का यह उफान देखकर मैं भी भावुक हो गया हूं. मैं आप सभी को अपने साथ पाकर बेहद खुश और गौरवान्वित हूं. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. आप सभी मेरे परिवार और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, वह केवल आपकी वजह से है. मैं अपने फैंस का बहुत बड़ा फैन हूं. आप सभी को मेरा सलाम. आपका लाडला, विवियन डीसेना.

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article