Last Updated:January 19, 2025, 12:46 IST
Bihar 12th Board Exam Tips: बिहार में बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है. एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा की शुरूआत हो जाएगा. ऐसे में छात्र अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कुछ छात्र सिलेबस का रिविजन कर रहे...और पढ़ें
जमुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. 1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. पहले दिन पहली पाली में जीव विज्ञान और फिलॉसफी विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में परीक्षा की तैयारी में लगे छात्र दिन-रात एक कर तैयारी में जुटे हैं. छात्र अलग-अलग तरीके से परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. कुछ लोग अपने सिलेबस का रिवीजन कर रहे हैं तो कुछ लोग पुराने पिछले साल पूछे गए प्रश्नों को मॉडल प्रश्न पत्र के रूप में हल कर अपनी तैयारी को और पुख्ता कर रहे हैं.
अगर आप भी इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले हैं और पहले दिन अगर आपको जीव विज्ञान की परीक्षा देनी है, तब ऐसे में पिछले साल 2024 में इंटरमीडिएट परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आपके काम आ सकते हैं.
यहां देखिए पिछले साल जीव विज्ञान में पूछे गए प्रश्न
लघु उत्तरीय प्रश्न : किन्हीं दस प्रश्नों के उत्तर दें. प्रत्येक के लिए दो अंक निर्धारित हैं.
1. डीएनए खंड का पृथक्करण तथा विगलीकरण कैसे करते हैं ?
2. ELISA क्या है ?
3. प्राथमिक एवं द्वितीय उत्पादकता क्या है ?
4. डॉबसन इकाई क्या है ?
5. मोएट (MOET) क्या है ?
6. प्रतिबंधन एंडोन्यूक्लियेज को कैसे नाम दिया जाता है ?
7. कोशिका मध्यवर्ती प्रतिरक्षा क्या है ?
8. साइक्लोस्पोरिन-ए क्या है और इसका उपयोग क्या है ?
9. शुक्राणुजन (स्पर्मेटोगोनिया) प्राथमिक शुक्राणु कोशिकाएं (प्राइमरी स्पर्मेटो) एवं द्वितीय शुक्राणु कोशिकाएं (सेकेंडरी स्पर्मेटोसाइट्स) क्या हैं ?
10. गर्भनिरोधक गोलियां क्या है ? वह कैसे कार्य करती हैं ?
11. लघु बीजाणु धानी की संरचना का वर्णन करें.
12. द्वि-निषेचन की व्याख्या करें.
13. समष्टि वृद्धि पर किन कारकों का प्रभाव है ?
14. परजीवी अनुकूलन की व्याख्या करें.
15. बोगनविलिया के कांटे एवं क्यूकरबिटा के प्रतानों (टेंड्रिल्स) में क्या संबंध है ?
16. प्लाज्मोडियम की विभिन्न प्रजातियों के नाम लिखें. दुर्दम (मेलिंगनेट) मलेरिया के लिए कौन प्रजाति उत्तरदाई है ?
17. अपूर्ण प्रभाविता क्या है ?
18. अगर मां का रुधिर वर्ग AB एवं पिता का रुधिर वर्ग O है, तो उसके संतति का रुधिर वर्ग क्या होगा ?
19. मानव वंशावली विश्लेषण में नर, मादा, मैथुन एवं समरक्त मैथुन के लिए प्रयुक्त प्रतीक को बनाएं.
20. मानव जीवन परियोजना के लक्षण क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न : इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों का उत्तर दें. प्रत्येक के लिए पांच अंक निर्धारित है. उत्तर अधिकतम 120 शब्दों में होनी चाहिए.
21. जैव विविधता की हानि के कारणों की व्याख्या करें.
22. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(A) फास्फोरस चक्र
(B) प्राथमिक प्रतिरक्षा
23. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(A) एलर्जी
(B) डीएनए की रासायनिक संरचना
24. लाभकारी जीन का प्रवर्धन पीसीआर के द्वारा कैसे किया जाता है ?
25. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :
(A) डीएनए का स्थायित्व आरएनए के स्थायित्व से ज्यादा है, कैसे ?
(B) अनुलेखन इकाई के तीन भागों की भूमिका क्या है ?
26. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें :
(A) अंतर्रोपण
(B) स्वयुगमन (ऑटोगैमी)
First Published :
January 19, 2025, 12:46 IST