Last Updated:January 19, 2025, 16:07 IST
Junaid Khan Film Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लवयापा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें वह दिल्ली के एक लड़के के रोल में नजर आएंगे. इस बीच खबर आई है कि अपने किरदार के लिए जुनैद खान ने 3 महीने...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आमिर खान की तरह परफेक्शनिस्ट निकले बेटे जुनैद
- 'लवयापा' के लिए दिल्ली में 3 महीने रहकर की तैयारी.
- 7 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म.
नई दिल्ली. आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘लवयापा’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्यार और ड्रामा देखने को मिलेगा. किरदार को लेकर परफेक्शन के मामले में जुनैद भी अपने पिता आमरि खान से कम नहीं है. खबर है कि जुनैद खान ने अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए 3 महीने तक दिल्ली में रहकर तैयारी की थी.
प्रेस जर्नल को एक सोर्स ने बताया कि, ‘जुनैद खान ने अपने किरदार में पूरी तरह से उतरने के लिए तीन महीने दिल्ली में बिताए थे. वह अपनी फिल्म लवयापा के लिए समझना चाहते थे कि दिल्ली का एक आम लड़का असल जिंदगी में कैसे होता है. वह उन बारीकियों को समझना चाहते थे. सोर्स ने यह भी बताया कि जुनैद ने दिल्ली के चांदनी चौक से लेकर लोधी गार्डन तक हर जगह का दौरा किया. इस दौरान जुनैद ने अपने हाव-भाव और अपनी बोली पर काम किया. यहां तक कि उन्होंने दिल्ली के लोकल लोगों से बातचीत भी की.
क्या है ‘लवयापा’ के ट्रेलर में?
‘लवयापा’ फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुआ था. इसमें गौरव (जुनैद खान) और बानी (खुशी कपूर) के बीच की केमिस्ट्री देखने को मिलती है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बानी का पिता (अशुतोष राणा) कपल के प्यार की असली परीक्षा लेता है और उन्हें एक-दूसरे से अपने-अपने मोबाइल एक्सचेंज करने के लिए कहता है. इसके बाद गौरव और बानी के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है और उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है.
इस दिनी रिलीज होगी ‘लवयापा’
बताते चलें कि अद्वैत चंदन ‘लवयापा’ के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने इससे पहले आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का निर्देशन किया था. जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म साल 2022 में आई तमिल मूवी ‘लव टुडे’ का हिंदी रीमेक है. ‘लवयापा’ में कीकू शारदा भी सहायक भूमिका में हैं, जो रोमांटिक कॉमेडी कहानी में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे.
First Published :
January 19, 2025, 16:07 IST
पिता की परफेक्शनिस्ट निकले जुनैद, 'लवयापा' के लिए दिल्ली में काटे 3 महीने