Last Updated:January 19, 2025, 18:37 IST
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जोधपुर पहुंचे इस दौरान उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच उस भीड़ में उनका एक जबरा फैन दिखाई दिया. जिससे सोनू सूद ने मुलाकात भी की.
सोनू सूद का जबरा फैन ,
जोधपुर. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को ना सिर्फ एक्टिंग के लिए बल्कि उनके नेक कामों के लिए भी जाना जाता है. कोरोना काल से शुरू हुए उनके कामों का सिलसिला आज भी जारी है. यहीं वजह है कि लोग उन्हें ‘गरीबों का मसीहा’ भी कहते हैं. हाल ही में वे अपने उस फैन से मिले, जो उनसे मिलने के लिए जब सोनू सूद एक दिवस के लिए कल जोधपुर पहुंचे थे तो उनके प्रति लोगों का प्यार देखने को मिला. जब जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रशंसकों भारी भीड़ देखने को मिली.
जोधपुर एयरपोर्ट पर सोनू सूद के लिए उनके फैन शॉल, तस्वीर और अलग-अलग गिफ्ट लेकर पहुंचे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनू सूद के प्रति प्रशंसकों की काफी फैन देखने को मिली. इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका एक फैन बाकायदा सोनू सूद की टी शर्ट पहन कर पहुंचा. सोनू सूद ने टी शर्ट पर उसको ऑटोग्राफ भी दिया और साथ में फोटो भी खिंचवाई. जिससे देख कर सोनू सूद काफी अभिभूत भी हुए.
समाजसेवी हितेश जैन हुई मुलाकात
समाजसेवी हितेश जैन के श्याम नगर स्थित निवास पर पहुंचे, जहां पर हितेश जैन के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी धनराज जैन और परिवारजनों ने सोनू सूद का अभिनंदन किया. सोनू सूद काफी देर तक हितेश जैन के निवास पर रुके और बाद में परिवारजनों से मुलाकात करने के बाद नौसर के लिए रवाना हो गए. वहीं इससे पहले सोनू सूद ने हितेश जैन और उनके परिवारजनों से भी मुलाकात की और काफी देर तक कई आवश्यक मुद्दों पर चर्चा भी की.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 18:37 IST