Last Updated:January 19, 2025, 18:27 IST
Saif Ali Khan Health Update: सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह एक चोर ने उनके घर पर जानलेवा हमला कर दिया था. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह बीते कुछ दिनों से भर्ती हैं. एक्टर की बहन सोहा अली खान ने अब...और पढ़ें
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है और बीते 5-6 महीनों से मुंबई में रह रहा था. वह चोरी की मंशा से सैफ अली खान के घर पर दाखिल हुआ था. उसने भागने से पहले सैफ अली खान को 6 बार चाकू मारा था. सैफ अली खान काफी बुरे हालात में लीलावती अस्पताल पहुंचे थे.
सैफ अली खान को जिस ऑटोवाले ने अस्पताल पहुंचाया था, उसने बताया था कि एक्टर खून से लथपथ थे. डॉक्टरों ने तुरंत उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का टुकड़ा निकाल कर सर्जरी की. डॉक्टरों ने बताया कि वे तेजी से चोट से उबर रहे हैं. अब उनकी बहन सोहा अली खान ने मीडिया के सामने आकर भाई का हेल्थ अपडेट दिया. सोहा अली खान ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं. हम खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.’
काफी एग्रेसिव था हमलावर
सैफ अली खान भले तेजी से ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनके घाव गहरे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट के लिए कहा है. उन्हें पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा. डॉक्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि सैफ जब अस्पताल पहुंचे थे, तब तैमूर उनके साथ थे. कहा जा रहा है कि एक्टर 21 जनवरी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो सकते हैं. जैकी श्रॉफ और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारों ने सैफ अली खान के बेहतरी के लिए कामना की. जैकी श्रॉफ ने दूसरे सितारों को आगाह करते हुए कहा कि हर किसी को अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत होना चाहिए. करीना कपूर ने पुलिस को बयान में बताया था कि हमलावर काफी एग्रेसिव था, उसने ज्वैलरी को हाथ नहीं लगाया था.
First Published :
January 19, 2025, 18:27 IST
कब तक डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान? बहन सोहा ने दिया हेल्थ अपडेट- खुशकिस्मत हैं