Last Updated:January 19, 2025, 16:09 IST
विष्णु पुराण में भविष्य में होने वाली कई घटनाओं से जुड़ीं भविष्यवाणियों के बारे में बताया गया है. बता दें कि विष्णु पुराण में श्रीकृष्ण ने आने वाले समय के बारे में कई बातों को बताया है, साथ ही इसमें कलियुग में धन से जुड़ीं...और पढ़ें
Vishnu Puran ki Bhavishyavaniya: हिंदू धर्म के मुख्य पुराणों में से एक विष्णु पुराण है, जिसकी रहचना महर्षि वेद व्यास ने की थी. बता दें कि विष्णु पुराण में आकाश, सूर्य, समुद्र जैसे तत्वों के आकार के बारे में बताया गया है. इसमें देवताओं की उत्पत्ति से लेकर कई अन्य बातों का विस्तार से वर्णन मिलता है.इसके साथ ही इसमें श्रीकृष्ण का जीवन चरित्र व उनकी भविष्यवाणियां भी मिलती हैं.
विष्णु पुराण में धन से संबंधित कई भविष्यवाणियां मिलती है. विष्णु पुराण में इस बात का उल्लेख मिलता है कि कलियुग में उस इंसान को देवता समझा जाएगा जिसके पास धन होगा. इसके अलावा और भी कई भविष्यवाणियां हैं, तो आइए ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं विष्णु पुराण की कुछ विशेष भविष्यवाणियों के बारे में…
मकान बनाने में खर्च हो जाएगा पूरा धन
विष्णु पुराण की भविष्यवाणियों में एक भविष्यवाणी ये भी है जिसे आज के दौर में हम कुछ हद तक सही साबित होते देख रहे हैं. इसके अनुसार कलियुग में मनुष्य जो भी कमाएगा उसका पूरा धन घर बनाने में खर्च हो जाएगा और मनुष्य अपना धन जमीन खरीदने में ही खर्च करेगा, क्योंकि कलियुग में जमीन मनुष्य के लिए कीमती संपत्ति बनकर रह जाएगी.
कलियुग में मनुष्य का लक्ष्य सिर्फ धन कमाना होगा
विष्णु पुराण की भविष्यवाणी में एक यह भी है कि मनुष्य का लक्ष्य सिर्फ धन कमाने में ही लग जाएगा. समाज की हर चीज धन के आसपास ही रहेगी. शिक्षा का उद्देश्य केवल धन कमाना रह जाएगा, ना कि संस्कार या स्वस्थ्य समाज की रचना के लिए. इंसान सिर्फ पैसों के पीछे भागेगा, उसे नीति-सिद्धांतो की कोई परवाह नहीं होगी.
धन के बल पर छुप जाएंगी गलतियां
विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार, कलियुग में धन का बोलबाला इतना होगा कि मनुष्य धन के बल पर राजा बनेंगे, इसके लिए योग्यता की कोई जरुरत नहीं होगी. इसके साथ ही जो व्यक्ति घर में ज्यादा पैसा कमाएगा, वही सभी का प्यारा होगा.लोग उसकी गलतियां भूलकर उसका सम्मान करेगा. इसके साथ ही धन के बल पर कई गलतियों को छुपा लिया जाएगा.
धन के साथ बढ़ता जाएगा अंहकार
विष्णु पुराण की भविष्यवाणी के अनुसार, जैसे-जैसे मनुष्य के पास धन बढ़ेगा, वैसे-वैसे उसका अहंकार भी बढ़ेगा. पैसा कमाकर लोग अपने आपको सबसे बड़ा मानेंगे.
First Published :
January 19, 2025, 16:09 IST