Last Updated:January 19, 2025, 16:09 IST
Public Opinion: रिम्स हॉस्पिटल में दुष्कर्म के बाद लोकल 18 की टीम ग्राउंड पर पहुंची. इस दौरान अस्पताल में इलाज करवाने आए परिजनों ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं तो अच्छी हैं, लेकिन सुरक्षा के इंतजामों में कमी है.
Public Opinion - रात में लोग आकर नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं गार्ड तो खोजना पर
रांची: झारखंड की राजधानी रांची का रिम्स हॉस्पिटल प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है. यहां पूरे राज्य और आस- पास के लोग इलाज करवाने आते हैं, लेकिन इस अस्पताल से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, एक दिन पहले अस्पताल की छत पर एक महिला के साथ दुष्कर्म हुआ. वह भी कोई और नहीं बल्कि सैफ के जवान ने किया. इस घटना के बाद अब रिम्स की सुरक्षा और व्यवस्था पर कई सवाल उठ रहे हैं.
ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए लोकल 18 की टीम रिम्स अस्पताल पहुंची. वहां पर इलाज करवाने के लिए आए एक मरीज के परिजन रमेश ने लोकल 18 से बात की. उन्होंने बताया, “मैं दो महिलाओं के साथ आया हूं, लेकिन यहां पर सोने की कोई सही व्यवस्था नहीं है. इसलिए रात को अस्पताल के आंगन में ही सो जाता हूं. रात में कोई भी आकर बगल में सो जाता है. इसके अलावा कोई नशा करता है तो हम कुछ कह भी नहीं पाते. ऐसे में बहुत डर लगता है.”
सुरक्षा नाम की नहीं है कोई चीज
ललिता देवी बताती हैं, “यहां तो सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. हमें तो ये भी नहीं पता कि सुरक्षा क्या होती है, यहां पर रात में कई लड़के गांजा और नशे का सेवन करते हैं. हम महिलाएं नीचे ही सोते हैं और कोई हमारी मदद करने वाला नहीं होता. गार्ड कहां होता है, ये भी किसी को नहीं पता. अगर हम पूछने जाएं तो वो भी नहीं मिलता. ऐसे में कोई हमारी सुरक्षा का ध्यान रखने वाला भी नहीं है.”
रजनी बताती हैं, “मैं अपने बेटे का इलाज कराने आई हूं. अस्पताल में बेटा एडमिट है. इसलिए यहीं पर सोती हूं. रात में बहुत डर लगता है, क्योंकि यहां बिल्कुल सुनसान हो जाता है. कोई पुलिस वाला रात में नहीं होता. अगर होता भी है तो वो भी खुद सो जाता है. कोई आकर चेक नहीं करता. नहीं पता कि यहां कैमरा लगा भी है या नहीं. सरकार को सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए.”
प्रशासन पर उठाए सवाल
नीलिमा देवी बताती हैं, “आखिर हम लोग कहां जाएंगे? गरीब आदमी हैं तो इलाज कराने आना पड़ता है. ऐसे में यहीं पर रात में सो जाते हैं. अभी 4 दिन से यहीं सो रहे हैं, कर क्या सकते हैं. बाथरूम भी इतना गंदा है, नहीं जा सकते. कई बार रात में बाहर बाथरूम जाना पड़ता है और बाहर मनचले रहते हैं. कोई पुलिस वाला या चेक करने वाला नहीं होता. ऐसे में प्रशासन कर क्या रहा है, कुछ समझ में नहीं आता है ?”
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 16:09 IST