CAT 2024 परीक्षा के गाइडलाइन्स जारी, रविवार, 24 नवंबर को होगी परीक्षा, तीन स्लॉट में सुबह 8.30 बजे से परीक्षा 

7 hours ago 1

नई दिल्ली:

CAT 2024 Exam Guidelines and Timings: भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता (IIM Calcutta) द्वारा कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) परीक्षा का आयोजन रविवार, 24 नवंबर को किया जा रहा है. यह परीक्षा देश के 170 शहरों में होगी, जिसमें करीब 3.29 लाख उम्मीदवार भाग लेंगे. आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई है. इसके मुताबिक कैट परीक्षा तीन स्लॉट में होगी, जो सुबह 8.30 बजे से शुरू हो जाएगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एक से आधे घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. इसके साथ ही ही परीक्षा में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों को लेकर जाने की सख्त मनाही है. 

Maharashtra Board Exam 2025 Date Sheet: महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, HSC और वोकेशनल की परीक्षाएं 11 फरवरी से

कैट एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी कार्ड

आईआईएम कलकत्ता द्वारा कैट परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. कैट एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवारों को कैट एडमिट कार्ड के सभी पन्नों का प्रिंटआउट लेना होगा और आवेदन फॉर्म पर अपलोड की गई तस्वीर के समान ही एक फोटो सत्यापित करनी होगी. परीक्षा केंद्र पर एंट्री के लिए कैट एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी कार्ड ले जाना अनिवार्य है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी, पूरा शेड्यूल यहां देखें 

तीन स्लॉट में परीक्षा 

कैट 2024 परीक्षा का आयोजन तीन स्लॉट में किया जाएगा. कैट स्लॉट 1 की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 से, कैट स्लॉट 2 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक और कैट स्लॉट 3 की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे से होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को आईआईएम और अन्य भाग लेने वाले एमबीए कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. 

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीख जारी, 10वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी

120 मिनट की परीक्षा

कैट की परीक्षा 120 मिनट की होगी. कैट क्यूश्चन पेपर के तीन सेक्शन होंगे- वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजिंग, क्वांटिटेटिव  एबिलिटी. प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवार को 40 मिनट का समय दिया जाएगा. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article