Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद वनडे टीम मे वापसी हुई है। मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी में वैसे तो भारतीय गेंदबाजों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया है लेकिन रवींद्र जडेजा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक नहीं टूटा है। जडेजा ने ये रिकॉर्ड साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में बनाया था। टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। तब से ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का इंतजार है। भारत के पास साल 2017 में लगातार दूसरी बार ये खिताब जीतने का शानदार मौका था लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल में हराकर टीम इंडिया का सपना चकनाचूर कर दिया था। अब टीम इंडिया की कोशिश इस बार खिताबी सूखे को समाप्त करने की होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा भी शामिल हैं, जिन्हें 2 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का अनुभव है। जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से टीम इंडिया में योगदान देने के लिए जाने जाते हैं। इस बार भी उनके कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि इस बार उनका एक रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के निशाने पर होगा जो साल 2013 से चला आ रहा है। अब तक ये रिकॉर्ड कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।
दरअसल, रवींद्र जडेजा ICC चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इस बार बुमराह के निशाने पर जडेजा का ये बड़ा रिकॉर्ड होगा जो 12 साल से अटूट है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय
- 5/36 - रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज (2013)
- 4/38 - सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
- 4/45 - जहीर खान बनाम जिम्बाब्वे (2002)
- 4/55 - आशीष नेहरा बनाम पाकिस्तान (2009)
- 3/18 - मुनाफ पटेल बनाम इंग्लैंड (2006)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।