छात्र जीवन काफी मुश्किल भरा होता है। एक कमरे में रहकर पढ़ाई करना साथ में खुद के लिए खाने-पीने का इंतजाम करना। यह सब किसी के लिए भी चुनौतियों से कम नहीं है। ऐसी ही चुनौती से जुझ रहे एक छात्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग उस पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सिर पर सिलेंडर रख साइकिल से जाते दिखा छात्र
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र गंगा पुल के ऊपर साइकिल चलाते हुए चला जा रहा है। छात्र को अपने सिर के ऊपर एक सिलेंडर रखे हुए देखा जा सकता है। साइकिल का हैंडल छोड़ वह सिर पर रखे सिलेंडर को पकड़े हुए है। वहीं, पीछे से आ रहे एक कार सवार ने साइकिल पर जा रहे छात्र का वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर अंकित कुमार अवस्थी नाम के यूजर ने अपने अकाउंट @kaankit से शेयर किया है। साथ में उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "इतना जोखिम ले कर के ये बेचारा गैस सिलेंडर ले जा रहा है। कोई इस छात्र को महाकुंभ में चल रहे भंडारे वाले ग्रुप में जोड़ दो।"
वीडियो पर आई मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 5 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भंडारा तो चार दिन चलेगा फिर तो घर आकर ही खाना पड़ेगा गुरु, ये बेरोजगारी है भी ऐसी, कुछ भी करने को मजबूर कर देती है। बेरोजगारी में से बे उपसर्ग हटाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं। दूसरे ने लिखा- पीछे स्टैंड है , साइकिल पर ,तो उसे पर भी तो रख सकता है, क्या पता व्यूज के लिए वीडियो बनवा रहा हो। तीसरे ने लिखा- सब आपकी तरह बामन नहीं होते जो भंडारे और दान दक्षिणा का खाए। कुछ लोग खिलाने में विश्वास करते हैं, जिनको हम किसान कहते हैं और ये अंध भक्त बामन उनको आतंकी कहते हैं। ये छात्र भी किसानों की तरह ही स्वाभिमानी है।
ये भी पढ़ें:
स्टेज पर जीजा के बगल में बैठी साली हुई आउट ऑफ कंट्रोल, सरेआम सबके सामने कर डाली ऐसी हरकत