Last Updated:January 19, 2025, 17:17 IST
Pakistan News: पाकिस्तान में नाम की चुनी हुई सरकार है. असल में पाकिस्तान आर्मी और ISI के लोग देश को चला रहे हैं. इनलोगों की कारस्तानी के आगे प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी बेदम हैं.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में कहने को तो लोकतांत्रिक सरकार है, लेकिन असली शासक पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई के लोग हैं. उनके इशारे पर ही सरकार फैसले लेती है. बलूचिस्तान में स्थानीय लोग आजादी और पाकिस्तानी अत्याचार से मुक्ति के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. दूसरी तरफ, पाकिस्तान आर्मी उनपर बेइंतहा जुल्म ढा रही है. अब बलूचिस्तान के लोगों ने भी जवाब देने की ठान ली है. कुछ दिनों पहले ही बलूचिस्तान लिब्रेशन आर्मी के विद्रोहियों ने प्रांत के तीसरे बड़े शहर पर कब्जा कर लिया था. अब एक बार फिर से बलूचिस्तान में एक पुलिस चौकी को आग के हवाल कर दिया गया है. अब तो पाकिस्तान आर्मी भी बेबस नजर आ रही है. वहीं, प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ टेंशन में आ गए हैं.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात सशस्त्र आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर हमला किया और उसे आग के हवाले कर दिया. यह इलाका सालों से हिंसा की चपेट में है. ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मोटरसाइकिलों पर सवार आतंकवादियों ने शनिवार को केच जिले के तुर्बत शहर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस चौकी पर हमला किया. पुलिस अधिकारियों से हथियार, रेडियो और अन्य उपकरण छीनने के बाद आतंकवादियों ने चौकी को लूटकर आग लगा दी.
चौकी जलकर खाक
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस चौकी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. वहां कुछ भी शेष नहीं बचा. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने यह भी बताया कि हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और फ्रंटियर कॉर्प्स के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर भागने में सफल रहे. सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ा जा सके.
तुर्बत में हमला
इससे पहले जनवरी के पहले सप्ताह में तुर्बत के उपनगरीय इलाके में एक बस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे. बलूचिस्तान लगभग दो दशकों से हिंसा का सामना कर रहा है. बलूच राष्ट्रवादी संघीय सरकार पर उनके क्षेत्र के खनिज संसाधनों की चोरी का आरोप लगाते हैं, जिसे संघीय अधिकारियों ने खारिज कर दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 17:17 IST