Last Updated:January 19, 2025, 17:27 IST
Bigg Boss 18 Grand Finale: 'बिग बॉस 18' का आज ग्रैंड फिनाले है. 15 हफ्तों तक चले इस शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं और जल्द ही विनर का नाम सामने आएगा. विनर को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी. सबसे ज्यादा...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 'बिग बॉस 18' का आज ग्रैंड फिनाले.
- विवियन डीसेना ने कमाए 75 लाख रुपये.
- विजेता को मिलेंगे 50 लाख रुपये.
नई दिल्ली : आज वो दिन है, जिसका हर कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा था. 15 हफ्तों तक लोगों को एंटरटेन करने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने फाइनल स्टेज पर पहुंच चुका है. कुछ ही देर में यह खुलासा होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा. शो की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट के साथ हुई थी. कई हफ्तों के चैलेंजेस और टास्क के बाद अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो विनर बनने की दौड़ में शामिल हैं. जो भी यह खिताब जीतेगा, उसे 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलेगी.
शो में सभी कंटेस्टेंट्स की फीस अलग-अलग थी. लेकिन सबसे ज्यादा कमाई विवियन डीसेना ने की. विवियन ने हर हफ्ते 5 लाख रुपये फीस ली. 15 हफ्तों के शो में उनकी कुल कमाई 75 लाख रुपये हो गई है. अगर वो शो जीत जाते हैं, तो प्राइज मनी के तौर पर उन्हें 50 लाख रुपये और मिलेंगे.
अन्य टॉप कंटेस्टेंट्स की फीस
विवियन के बाद अन्य कंटेस्टेंट्स की फीस पर नजर डालें:
करणवीर मेहरा: हर हफ्ते 3 लाख रुपये.
अविनाश मिश्रा: हर हफ्ते 1.5 लाख रुपये.
रजत दलाल: हर हफ्ते 1 लाख रुपये.
चुम दरांग: हर हफ्ते 2 लाख रुपये.
ईशा: हर हफ्ते 2 लाख रुपये.
विवियन डीसेना: एक सक्सेसफुल करियर की कहानी
विवियन डीसेना का जन्म 28 जून 1988 को मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था. उनके पिता पुर्तगाली और मां हिंदू हैं. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विवियन को पहला ब्रेक एकता कपूर के टीवी शो ‘कसम से’ में मिला था.
विवियन ने ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’, ‘शक्ति-आस्तित्व के एहसास की’ जैसे टीवी शोज में काम किया और घर-घर में फेमस हो गए. इसके अलावा, उन्होंने ‘झलक दिखला जा सीजन 8’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ में भी हिस्सा लिया. 2022 में विवियन ने मिस्र की जर्नलिस्ट नौरान अली से शादी की. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम लायन है. अपने करियर में उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी जीते हैं, जिनमें गोल्ड अवॉर्ड्स और इंडियन टेली अवॉर्ड्स शामिल हैं. आखिरकार, अब सबकी निगाहें फिनाले पर हैं. कौन बनेगा ‘बिग बॉस 18’ का विजेता? कुछ घंटों बाद यह राज खुल जाएगा.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 19, 2025, 17:27 IST
BB 18: इस कंटेस्टेंट ने फीस के मामले में मारी बाजी, हर हफ्ते की लाखों में कमाई