हाइलाइट्स
केएमपी से शुरू होता है दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे. हरियाणा में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 135 किलोमीटर है. पंजाब में अभी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है.
नई दिल्ली. 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली- अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड यातायात के लिए खुल गया है. कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से लेकर कैथल जिले की पंजाब बॉर्डर तक के 135 किलोमीटर के हिस्से पर अब वाहन चलने लगे हैं. पंजाब में अभी इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम चल रहा है. पंजाब में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 261 किलोमीटर है. हरियाणा के 135 किलोमीटर के खंड पर अब टोल वसूली भी शुरू हो गई है. दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड पर कुल 8 टोल बैरियर बनाए गए हैं.
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के केएमपी-कैथल खंड का इस्तेमाल करने पर लाइट मोटर व्हिकल, यानी कार-जीप आदि को एक तरफ यात्रा करने पर 240 रुपये तो दोनों तरफ सफर करने पर 360 रुपये टोल टैक्स देना होगा. हल्के कमर्शियल वाहनों से 385 और 580 रुपये तो दो एक्सल बस व ट्रक को एक तरफ के लिए 805 और दोनों तरफ के लिए 1210 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे. तीन एक्सवल वाले कमर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ का टोल टैक्स 880 रुपये तो दोनों ओर का 1320 रुपये रखा गया है. केएमपी एक्सप्रेसवे की तर्ज पर टोल शुल्क लिया जाएगा. एक्सप्रेसवे पर हर एंट्री प्वॉइंट पर वाहन को पर्ची दी जाएगी और एग्जिट प्वॉइंट पर टोल शुल्क लिया जाएगा.
यहां बनाए गए हैं टोल बैरियर
दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेसवे का पहला टोल बैरियर केएमपी के पास बनाया गया है. इसके बाद खरखौदा-सांपला मार्ग, रोहतक-खरखौदा मार्ग, पानीपत-रोहतक मार्ग, जींद-गोहाना-सोनीपत मार्ग, राजस्थान-पानीपत मार्ग, करनाल-जींद मार्ग और कैथल-नरवाना मार्ग पर टोल नाके बनाए गए हैं. एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के इंटरचेंज का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.
दिल्ली से कटरा 6 घंटे में
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे की कुल दूरी करीब 669 किलोमीटर है, जिसे तय करने में महज 6 घंटे का समय लगेगा. इसका मतलब हुआ कि अगर आप सुबह 6 बजे दिल्ली से चलते हैं तो 12 बजे तक कटरा पहुंच जाएंगे. इस एक्सप्रेसवे के जरिये दिल्ली से अमृतसर तक पहुंचने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगेगा.ऐसा नहीं है कि इस एक्सप्रेसवे से सिर्फ अमृतसर या कटरा का सफर किया जा सकेगा, बल्कि पटियाला, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला जैसे शहरों तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा.
यह एक्सप्रेसवे जींद, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर और गुरदासपुर होते हुए अमृतसर और कटरा जाएगा. नकोदर के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बंट जाएगा. एक हिस्सा अमृतसर की ओर जाएगा और दूसरा सीधे कटरा तक.
Tags: Haryana news, Infrastructure Projects, Katra, Toll plaza
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:14 IST