विंटर कलेक्शन
उदयपुर में सर्दी की दस्तक के साथ ही गर्म कपड़ों की मांग बढ़ने लगी है. समोर बाग में स्थित तिब्बतियन मार्केट इस समय शहर और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 16 अक्टूबर से शुरू हुआ यह बाजार 15 फरवरी तक जारी रहेगा. रोजाना करीब 500-800 लोग यहां खरीदारी के लिए आ रहे हैं, जबकि वीकेंड पर यह संख्या 2-3 हजार तक पहुंच रही है.
57 दुकानों में फैशन का खजाना
इस मार्केट में 57 दुकानें हैं, जहां हर एज ग्रुप के लिए ट्रेंडी कपड़े उपलब्ध हैं. मार्केट के अध्यक्ष शाओ धोनदूप बताते हैं कि हर साल फैशन के साथ गर्म कपड़ों का स्टाइल भी बदलता है. इस बार शादियों को ध्यान में रखते हुए साड़ियों के लिए ब्लेजर स्टाइल में हैवी फुल वर्क ब्लाउज, और पार्टी वियर के लिए वन पीस के साथ लॉन्ग फ्रेंच कोट और ओवरसाइज निटेड स्वेटर्स महिलाओं की पहली पसंद बने हुए हैं.
गहरे रंगों और अनूठे डिज़ाइनों का आकर्षण
इस साल गहरे रंग जैसे हॉट पिंक, मस्टर्ड येलो, बर्गंडी, और नेवी ब्लू काफी पसंद किए जा रहे हैं. मैटीरियल में डेनिम, फर, पश्मीना, वूल और वेलवेट ट्रेंड में हैं. स्वेटर्स में टर्टल नेक, काउल नेक, और कलर ब्लॉकिंग डिजाइन काफी लोकप्रिय हैं. इनमें अलग-अलग ब्राइट कलर्स का पेचवर्क स्टाइलिश लुक देता है.
हाथ से बुनाई का अनोखा अंदाज
प्रीमियम क्लोदिंग में हाथ से बुने हुए निटवियर्स विशेष आकर्षण हैं। इनमें सॉफ्ट वूल का इस्तेमाल किया गया है और बुनाई के दौरान ही शेड्स जोड़े गए हैं. इन पर डिटेचेबल फ्लावर्स और बटरफ्लाई जैसी एसेसरीज लगाकर हैवी लुक दिया गया है.
सर्दियों में गर्माहट और फैशन का मेल
तिब्बतियन मार्केट में शॉल और स्टॉल्स में हैवी वर्क, फुटवेयर्स में हील बूट्स और सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड स्टेटमेंट जैकेट्स जैसी वैरायटी भी मौजूद है.यह बाजार न केवल स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी कर रहा है बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित कर रहा है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 15:43 IST