महाराष्ट्र-झारखंड में इस बार महामुकाबला हो रहा है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर यानी बुधवार को वोटिंग होगी, तो वहीं झारखंड की बाकी बची 38 सीटों पर भी बुधवा को ही वोट डाले जाएंगे. लेकिन सबकी नजर नतीजों पर है. हर कोई जानना चाहता है कि इन राज्यों में सरकार किसकी बनने जा रही है? जनता क्या सोचकर बैठी है? तो एग्जिट पोल्स आपको इसके बारे में अनुमान बताएंगे. आइए जानते हैं कि कब और कहां आप एग्जिट पोल देख सकते हैं? पिछले चुनाव में एग्जिट पोल ने कितनी सटीक जानकारी दी थी?
तो पहली बात, बुधवार को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. मतदान पूरा होने के बाद ही करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. आप तमाम एग्जिट पोल्स के नतीजे लाइव देख सकते हैं. इन्हें तमाम न्यूज चैनल, सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा.टुडे चाणक्या, एक्सिस माई इंडिया, सीएसडीएस, सी वोटर, टाइम्स नाऊ जैसे सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल देख सकते हैं. न्यूज18इंडिया ने भी इसके लिए खास तैयारी की है. आप यहां पोल ऑफ पोल्स देख सकते हैं. यहीं पर आपको सभी अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल भी देखने को मिल जाएंगे.
एग्जिट पोल होते क्या हैं?
जैसा की एग्जिट शब्द से आप समझ सकते हैं कि यह उन लोगों की राय होती है, जो वोट देकर बाहर निकलते हैं. जब वोटर वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है, तो सर्वे करने वाली एजेंसियां उनसे पूछती हैं कि आपने किस मुद्दे पर वोट किया. आपकी रुचि किसमें थी. आपने किस पार्टी और किस उम्मीदवार को वोट दिया. उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है.
एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल में क्या अंतर
एग्जिट पोल हमेशा मतदान के बाद किया जाता है, जबकि ओपिनियन पोल चुनाव से पहले किया जाता है. एग्जिट पोल की राय बदल नहीं सकती, क्योंकि वोटर तुरंत वोट करके बाहर निकला है, जबकि ओपिनियन पोल काफी हद तक बदल सकते हैं. क्योंकि इसमें चुनाव तक कुछ भी हो सकता है.
महाराष्ट्र में कांटे का मुकाबला
महाराष्ट्र में वैसे तो टक्कर महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच है, लेकिन शिवसेना और एनसीपी में टूट के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसलिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के ताकत की परीक्षा भी होगी. उधर, बीजेपी कितनी मजबूत है, ये भी साफ हो जाएगा. क्योंकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बा मुकाबला इसलिए भी कड़ा है क्योंकि पहली बार 6 पार्टियां चुनावी मैदान में आमने सामने हैं.
झारखंड की जंग रोचक
झारखंड में मुकाबला और भी रोचक है. क्योंकि हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. भ्रष्टाचार के उनपर गंभीर आरोप हैं. उधर, बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा में सेंध लगा दी है. उनके कई नेताओं को अपने पाले में मिला लिया हैं. दूसरा, पांच साल की एंटी इनकमबेंसी भी है और झारखंड में सरकार बदलने को लेकर बीजेपी काफी उत्सुक नजर आ रही है. इसलिए वहां का नतीजा भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
Tags: Exit poll, Jharkhand predetermination 2024, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:48 IST