Last Updated:January 23, 2025, 20:27 IST
नई स्टडी के अनुसार, यूरोप और उत्तरी अमेरिका अलग महाद्वीप नहीं हैं, बल्कि एक ही महाद्वीप का हिस्सा हैं. डॉ. जॉर्डन फेथियन की टीम ने यह खुलासा किया है, जिससे भूगोल की परिभाषा बदल सकती है. ऐसे में दुनिया के 7 नहीं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नई स्टडी के अनुसार, दुनिया में केवल छह महाद्वीप हैं.
- यूरोप और उत्तरी अमेरिका एक ही महाद्वीप का हिस्सा हैं.
- डॉ. जॉर्डन फेथियन की टीम ने यह खुलासा किया है.
दुनिया में कई देशों को इतिहास तोड़ा मरोड़ा जाता है. ताकतवर देश खुद को दूसरों से बेहतर बनाने के लिए इतिहास की जानकारी को बदलते रहते हैं. पर क्या ऐसा भूगोल के साथ भी हो सकता है या क्या ऐसा हुआ है? अगर एक नई स्टडी की मानें तो जी हां. हमें जो अब तक भूगोल बताया जाता रहा है वह गलत है. स्कूल के स्तर पर मूल भूत जानकारी के तौर पर हमें यही बताया जाता रहा कि हमारी पृथ्वी पर सात महाद्वीप हैं. पर असल में केवल छह महाद्वीप हैं यूरोप और उत्तरी अमेरिका तो एक ही महाद्वीप हैं.
एक बड़े महाद्वीप के हिस्सा
नए अध्ययन के यह खुलासा हमारे ग्रह को हम कैसे देखते हैं इस नजरिए को हमेशा के लिए बदल सकता है. डर्बी विश्वविद्यालय में डॉ. जॉर्डन फेथियन और उनकी टीम ने ऐसे सबूत खोजे हैं जो बताते हैं कि उत्तरी अमेरिका और यूरोप अलग-अलग महाद्वीप नहीं हैं. साफ है कि ये भूभाग अभी भी टूटने की प्रक्रिया में ही हैं, जिसका मतलब है कि वे वास्तव में एक बड़े महाद्वीप का हिस्सा हो सकते हैं.
असली महाद्वीप क्या?
ये सच है कि हमें आसमान से जो पृथ्वी दिखाई देती है उसके मुताबिक दिखाई देने वाले भूभाग को हम मोटे तौर पर सात भागों में बांटते हैं. पर असल में महाद्वीप का सही विभाजन टेक्टोनिक प्लेट के जरिए होना चाहिए जो वास्तविक महाद्वीप बनाती हैं, भले ही उनके कुछ हिस्से पानी के नीचे ही हों. वे हिस्से पानी के बहुत नीचे नहीं हैं यानी से हिस्से महासागर के हिस्से नहीं हैं.
दावा यही है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका एक ही महाद्वीप हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
दो अलग अलग प्लेटें नहीं
साइंटिस्ट्स दशकों से यही मानते आ रहे हैं कि उत्तरी अमेरिकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटें करीब 5.2 करोड़ साल पहले पूरी तरह से अलग हो गईं. इससे अटलांटिक महासागर बना और दो महाद्वीपों उससे बंट गए. लेकिन डॉ. फेथियन के शोध ने इस विचार को उलट दिया है. उन्होंने और उनकी टीम ने उन्नत भूवैज्ञानिक विश्लेषण के जरिए पाया है कि ये प्लेटें अभी भी फैली हैं और पूरी तरह से टूटी नहीं हैं.
दो नहीं एक ही भूभाग?
इस खोज का सीधा मतलब यही है कि जिसे हम हम दो महाद्वीप मानते थे, वह अभी भी एक ही भूभाग हो सकता है. अगर यह सच है, तो यह पृथ्वी के भूगोल को फिर से परिभाषित करेगा और स्कूलों में हम जो पढ़ाते हैं उसकी नींव को हिला देगा. यानी हमें स्कूल में यह सिखाना बंद करना होगा कि पृथ्वी पर सात महाद्वीप हैं.
शोधकर्ताओं का कहना है कि महाद्वीपों को सही निर्धारण टेक्टोनिक प्लेटों के जरिए होगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर: shutterstock)
एक ही संरचना
गोंडवाना रिसर्च पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन का सबसे अहम हिस्सा आइसलैंड है. जो अब उत्तरी अमेरिका और यूरोप को जोड़ने वाला भूवैज्ञानिक गोंद प्रतीत होता है. डॉ. फेथियन की टीम ने खुलासा किया कि आइसलैंड द्वीप और ग्रीनलैंड-आइसलैंड-फ़रोज़ रिज (GIFR) अलग-थलग संरचनाएं नहीं हैं. इसके बजाय, उनमें उत्तरी अमेरिकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के भूवैज्ञानिक टुकड़े शामिल हैं.
तो फिर दो महाद्वीप क्यों?
इसका मतलब है कि आइसलैंड एक बहुत बड़ी संरचना का हिस्सा है जो कि वर्तमान में हम दो महाद्वीपों को कहते हैं. डॉ. फेथियन ने इस खोज को “भूवैज्ञानिक अटलांटिस” बताया जो जो समुद्र के नीचे एक खोए हुए महाद्वीप के छिपे हुए टुकड़ों के बारे में बताता है. अगर डॉ. फेथियन के नतीजे सही साबित होते हैं तो पृथ्वी के भूगोल को शुरू से ही नए सिरे से लिखने की जरूरत होगी. ऐसे में सात महाद्वीपों की जगह छह महाद्वीपों वाला मॉडल ले लेगा. जिसमें यूरोप और उत्तरी अमेरिका एक महाद्वीप में होंगे. यह भले ही मुश्किल लगे, लेकिन इसके सबूत बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: क्या कहता है विज्ञान: कैसे पिघल रहा है अंटार्कटिका, कितना मुश्किल है यह जानना?
लगातार हो रहा है बदलाव
हकीकत ये है कि महाद्वीपों की टेक्टोनिक प्लेटें पहले की तुलना में कहीं अधिक जुड़ी हुई हैं महाद्वीप एक गतिशील और हमेशा बदलती प्रक्रिया का हिस्सा हैं. जैसे-जैसे टेक्टोनिक प्लेटें बदलती और फैलती हैं, वैसे-वैसे महाद्वीप लगातार विकसित हो रहे हैं और जो हमने स्कूल में सीखा है, वह पहले से ही पुराना हो सकता है.
यह पहली बार नहीं है जब डॉ. फेथेन ने पृथ्वी के छिपे हुए भूगोल के बारे में चौंकाने वाले निष्कर्ष निकाले हैं. कनाडा और ग्रीनलैंड के बीच एक “प्रोटो-माइक्रोकॉन्टिनेंट” की उनकी पिछली खोज इस विचार का समर्थन करती है कि पृथ्वी के महाद्वीप लगादार बदलाव की स्थिति में हैं. डेविस स्ट्रेट के नीचे डूबा यह प्राचीन भूभाग इंग्लैंड के आकार का है और प्लेट टेक्टोनिक्स की गतिशील प्रकृति के बारे में एक और सुराग प्रदान करता है. यह भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में बताता है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 20:27 IST