गाजियाबाद. मेरठ और गाजियाबाद से शनिवार को दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए यह खबर जरूरी है. मतगणना की वजह से गाजियाबाद के कई रास्ते बंद रहेंगे. इस वजह से शहर में डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. डायवर्जन सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम तक चलेगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को परेशानी से बचाने के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है.
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को विधानसभा उपनिर्वाचन-56 गाजियाबाद की मतगणना गोविन्दपुरम स्थित नवीन अनाज मण्डी में की जायेगी. इस दौरान वाहन चालक किस ओर से जाएं और मतणना के दौरान वाहनों की पार्किंग कहां की जाएगी? पूरा प्लान जारी कर दिया गया है.
यहां रहेगी वाहनों की नो एंट्री
. गोविन्दपुरम पुलिस चौकी से कनक फॉर्म हाउस तिराहा और पी०एन०बी० बैंक तिराहा गोविन्दपुरम से डी०डी०पी०एस० स्कूल के मध्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. वाहन चालक इन रास्तों से बचकर अन्य रास्तों का प्रयोग करें.
पार्किंग व्यवस्था
. मतगणना में आने वाले जनप्रतिनिधि / प्रत्याशीगण एन०डी०आर०एफ० कट से मुड़कर एन०डी०आर०एफ० ग्राउण्ड में बनायी गयी पार्किंग P-1 में वाहनों को पार्क कर. पैदल डी०डी०पी०एस० तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे.
. मतगणना में आने वाले मतगणना अभिकर्ता (एजेन्ट) एन०डी०आर०एफ० कट से मुड़कर एन०डी०आर०एफ० ग्राउण्ड में बनायी गयी पार्किंग P-2 में वाहनों को पार्क कर पैदल डी०डी०पी०एस० तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे.
. मतगणना ड्यूटी में आने वाले मतगणना कार्मिक एन०डी०आर०एफ० कट से मुड़कर एन०डी०आर०एफ० ग्राउण्ड में बनायी गयी पार्किंग P-3 में वाहनों को पार्क कर पैदल डी०डी०पी०एस० तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे.
. मतगणना के दौरान सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी एन०डी०आर०एफ० कट से मुड़कर एन०डी०आर०एफ० ग्राउण्ड में बनायी गयी पार्किंग P-4 में वाहनों को पार्क कर अपनी ड्यूटी प्वाइन्ट पर जायेंगे.
. मतगणना को कवरेज करने हेतु आने वाले मीडिया कर्मी (इलेक्ट्रॉनिक/प्रिन्ट) एन०डी०आर०एफ० कट से मुड़कर एन०डी०आर०एफ० ग्राउण्ड में बनायी गयी पार्किंग P-5 में वाहनों को पार्क कर पैदल डी०डी०पी०एस० तिराहा होकर नवीन अनाज मण्डी गेट नं0-2 से प्रवेश करेंगे.
. पासधारक जनप्रतिनिधि/पुलिस / प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था डी०डी०पी०एस० स्कूल में बनायी गयी पार्किंग P-6 में की गयी है.
Tags: Ghaziabad News, Peak postulation hours, Traffic Alert
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:04 IST