लखनऊ: उत्तर प्रदेश उप चुनाव के लिए प्रदेश की जिन 9 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था उनमें एक विधानसभा सीट मीरापुर भी है। यहां मतदान के दौरान मतदाताओं को डराने, धमकाने और वोट देने से रोकने का आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है। अब समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मीरापुर विधानसभा सीट के 52 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है।
समाजवादी पार्टी द्वारा ककरौली के थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया गया है। पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि ककरौली थानाध्यक्ष ने लोगों को गोली मारने की धमकी देकर वोट देने से रोका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सपा ने अपनी चिट्ठी में भोपा के थानाध्यक्ष पर भी सपा के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया गया है। सपा ने ककरौली के इंस्पेक्टर पर भी मतदाताओं को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है।
सपा ने अपनी चिट्ठी में ककरौली के 52 बूथों पर पुनर्मतदान कराने और ककरौली के थानाध्याक्ष को गिरफ्तार कर उनकी सेवा समाप्त करने के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है।