Child Death: बाड़मेर जिले के अर्जुन की ढाणी में मासूम की जिंदगी निगल गया बोरवेल, घंटों के मशक्कत के बाद भी निराश होकर लौटी रेस्क्यू टीम, बाहर निकालने से पहले ही हुई बच्चे की मौत
/
/
/
Child Death: बाड़मेर जिले के अर्जुन की ढाणी में मासूम की जिंदगी निगल गया बोरवेल, घंटों के मशक्कत के बाद भी निराश होकर लौटी रेस्क्यू टीम, बाहर निकालने से पहले ही हुई बच्चे की मौत
मासूम नरेश
बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में देर शाम को बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम की मौत हो गई. जालौर के भीनमाल से आए माधाराम और उनकी टीम के अथक प्रयास के बावजूद सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीमें मासूम को बचा नहीं पाई. मासूम नरेश खेलते समय 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था.
160 फीट बोरवेल में गिरा मासूम
सरहदी बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में देर शाम को साढ़े 4 साल का मासूम 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. परिजनों की सूचना पर रेस्क्यू के लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से मासूम बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो रात करीब दस बजे तक चला.
देशी जुगाड़ भी नही बचा पाई जिंदगी
नरेश पपुराम और मूली देवी का एकमात्र संतान था. देशी जुगाड़ और प्रशासन के हर प्रयास से उन्हें निराशा हाथ लगी. माधाराम ने शाम 5 बजे देशी जुगाड़ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन बार प्रयास करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगी तो रेस्क्यू को रोका और फिर भीनमाल से क्रेन मंगवाकर दुबारा रेस्क्यू शुरू किया. इसके बाद सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर बुलाई गई और रात 10 बजे मासूम के शव को बोरवेल से बाहर निकाला है.
मोटर शिफ्टिंग के दौरान खुला रहा बोरवेल,हुआ हादसा
अर्जुन की ढाणी में नए बोरवेल का काम चल रहा था. पुराने बोरवेल से मोटर खोलकर ले जाने के दौरान बोरवेल खुला रहने से नरेश इसमें गिर गया. प्रशासन द्वारा टीवी लगाकर उससे कैमरा कनेक्ट किया गया है जिसे रस्सी के जरिए बोरवेल में उतारा गया. इसकी मदद से बच्चे के मूवमेंट को देखा गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुए लेकिन ऑपरेशन पूरा होने पर टीम को निराशा हाथ लगी. बोरवेल में मासूम की मौत हो गई थी.
आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को होगा सुपुर्द
घटना के बाद से ही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी तभी बच्चा उसमें गिर गया. गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा के मुताबिक बोरवेल करीब 160 फीट गहरा था. हालांकि काफी समय तक मासूम की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी चला, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचा पाए हैं. फिलहाल पुलिस आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.
Tags: Barmer news, Child death, News18 unrecorded rajasthan
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:22 IST