IIM Mumbai MBA : अगर आप एमबीए करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए आईआईएम मुंबई से खबर है. संस्थान शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इनोवेशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए कोर्स शुरू करने वाला है. संस्थान एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए पहले से ही एक इन-हाउस इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में है. आईआईएम मुंबई, जिसे पहले एनआईटीआईई के नाम से जाना जाता था, ने 2024-25 से अपने नए नाम के तहत तीन कोर्स के साथ शुरू हो गया है. ये कोर्स हैं- एमबीए (जनरल), एमबीए इन सस्टेनेबिलिटी एंड मैनेजमेंट, और एमबीए इन ऑपरेशंस एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट. संस्थान दो एग्जीक्यूटिव कोर्स के साथ एक एमबीए कोर्स भी शुरू करने के लिए तैयार है. वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू होने वाले एग्जीक्यूटिव कोर्स की क्लासेज ऑनलाइन मोड और वीकेंड में चलेंगी.
आईआईएम मुंबई के निदेशक, प्रोफेसर मनोज तिवारी ने कहा, “एमबीए इन इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के कोर्स का कंटेंट तैयार है और इसे शैक्षणिक परिषद की मंजूरी का इंतजार है, जो जल्द ही मिल जानी चाहिए. हम नए शैक्षणिक वर्ष से इस नए कोर्स को शुरू करने की योजना बना रहे हैं, साथ ही एक ऑनलाइन एमबीए कोर्स भी पेश करेंगे, जिसकी जानकारी हमारी वेबसाइट पर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. एक वीकेंड एमबीए कोर्स भी योजना में है.”
इनक्यूबेशन सेंटर के लिए फंड की जरूरत
संस्थान ने सरकार से इनक्यूबेशन सेंटर के लिए फंड की मांग की है, हालांकि यह अपने पूर्व छात्रों और उद्योग की मदद से खुद भी फंड जुटाने में सक्षम होने का विश्वास रखता है.
280 छात्रों का प्लेसमेंट
प्लेसमेंट के दौरान, आईआईएम मुंबई ने अपने नए दर्जे का सकारात्मक प्रभाव देखा है, जिसमें अधिक कंपनियां कैंपस में आकर छात्रों को उच्च औसत वेतन पैकेज के साथ भर्ती कर रही हैं.
प्लेसमेंट प्रक्रिया के पहले चरण में 480 में से करीब 280 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. तिवारी ने कहा, “आईआईएम का दर्जा मिलने के बाद, अधिक कंपनियां हमारे प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं. औसत वेतन पैकेज में 25-26 लाख रुपये से बढ़कर 35-36 लाख रुपये तक की वृद्धि हुई है,” उन्होंने बताया कि पूरी हुई प्लेसमेंट्स में से 142 प्री-प्लेसमेंट ऑफर हैं और 134 छात्र वे हैं जिनके पास IIM में दाखिला लेने से पहले का कार्य अनुभव है. दूसरा चरण अब जनवरी में समाप्त होगा, जिसमें बाकी के छात्र शामिल होंगे.
Tags: Education news, Job and career
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:55 IST