IIT के 10 फ्री कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

3 hours ago 2

Last Updated:February 07, 2025, 13:35 IST

IIT Free Courses: बीते कुछ सालों में ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड बढ़ा है. अब स्टूडेंट्स विभिन्न प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करके इन फ्री कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं. आईआईटी समेत कई टॉप इंस्टीट्यूट स्वयं पोर्टल के...और पढ़ें

IIT के 10 फ्री कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

IIT Free Courses: कई आईआईटी ने स्वयं पोर्टल पर फ्री कोर्स शुरू किए हैं

हाइलाइट्स

  • आईआईटी के फ्री कोर्स स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध हैं.
  • स्टूडेंट्स swayam.gov.in पर फ्री कोर्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं.
  • एडमिशन फीस के बिना फ्री कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.

नई दिल्ली (IIT Free Courses). हर स्टूडेंट देश के टॉप संस्थान में एडमिशन लेने का सपना देखता है. हालांकि इसे साकार कुछ ही स्टूडेंट्स कर पाते हैं. अगर आप आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन किसी वजह से वहां एडमिशन नहीं मिल पाया है तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आईआईटी समेत कई टॉप संस्थान स्वयं पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. आईआईटी फ्री कोर्स की लिस्ट swayam.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

आईआईटी समेत कई संस्थानों ने स्वयं पोर्टल पर डिजाइन, इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मैनेजमेंट जैसे कोर्स शुरू किए हैं (Swayam Free Courses). स्टूडेंट्स इन्हें फ्री में एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एडमिशन फीस के तौर पर 1 भी रुपया जमा नहीं करना होगा. इन फ्री कोर्स से आपकी नॉलेज बढ़ेगी और रिज्यूमे को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने फ्री कोर्सेस के लिए स्वयं पोर्टल की शुरुआत की है.

1- इंटीरियर डिजाइन बाई आईआईटी रुड़की: यह कोर्स इंटीरियर डिजाइन के थ्योरी और प्रैक्टिकल पहलुओं को कवर करता है. आईआईटी रुड़की स्वयं पोर्टल पर 8 हफ्तों के लिए यह कोर्स आयोजित करेगी (Interior Design by IIT Roorkee). इसके लिए 17 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह फ्री कोर्स 17 फरवरी को शुरू होकर 11 अप्रैल को खत्म होगा.

2- इंट्रोडक्शन टु ग्राफिक डिजाइन बाई आईआईटी हैदराबाद: 8 हफ्तों का यह कोर्स 17 फरवरी से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगा (Introduction to Graphic Design by IIT Hyderabad). इस ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में ग्राफिक डिजाइन के फंडामेंटल एलिमेंट्स, बेसिक डिजाइन प्रिंसिपल, टाइपोग्राफी, पब्लिकेशन डिजाइन और ब्रांडिंग & आइडेंटिटी आदि चैप्टर्स कवर किए जाएंगे.

3- क्लाउड कंप्यूटिंग बाई आईआईटी खड़गपुर: इस कोर्स में क्लाउड कंप्यूटिंग, फंडामेंटल्स, मैनेजमेंट इश्यूज, सिक्योरिटी चैलेंज और फ्यूचर रिसर्च ट्रेंड जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे (Cloud Computing by IIT Kharagpur). 12 हफ्तों के इस कोर्स के लिए 3 फरवरी 2025 तक आवेदन करना था. इससे स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स को क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म एक्सप्लोर करने में मदद मिलेगी.

4- एआई इन मार्केटिंग बाई आईआईटी रुड़की: आईआईटी रुड़की का एआई इन मार्केटिंग कोर्स 12 हफ्तों की ड्यूरेशन का है. इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स मार्केटिंग मैनेजमेंट में एआई का इस्तेमाल करना सीख सकते हैं (AI successful Marketing by IIT Roorkee). साथ ही एआई के इस्तेमाल से मार्केटिंग की ट्रडिशनल एक्टिविटीज में क्या फर्क आया है, इसे भी समझ सकते हैं.

First Published :

February 07, 2025, 13:35 IST

homecareer

IIT के 10 फ्री कोर्स, आप भी ले सकते हैं एडमिशन, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article